News Room Post

National Film Awards: ऋषभ शेट्टी को ‘कांतारा’ के लिए नेशनल फिल्म अवॉर्ड, करण जौहर और मिथुन चक्रवर्ती भी सम्मानित

नई दिल्ली। मंगलवार को देश की राजधानी दिल्ली के विज्ञान भवन में आयोजित 70वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड समारोह में दक्षिण भारतीय अभिनेता ऋषभ शेट्टी को उनकी फिल्म ‘कांतारा’ के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता के पुरस्कार से सम्मानित किया गया। यह प्रतिष्ठित पुरस्कार देश की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने उन्हें प्रदान किया। इस दौरान फिल्म इंडस्ट्री की कई नामचीन हस्तियां समारोह में मौजूद रहीं, जिनमें करण जौहर, नीना गुप्ता और मिथुन चक्रवर्ती जैसे दिग्गज शामिल थे।

ऋषभ शेट्टी की खुशी का ठिकाना नहीं

ऋषभ शेट्टी ने बेस्ट एक्टर का पुरस्कार मिलने पर अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा, “मैं बेहद खुश हूं। हमने सिर्फ एक नहीं, बल्कि दो अवॉर्ड जीते हैं, जिससे यह पल और भी यादगार हो गया है।” अभिनेता ने आगे कहा, “हर फिल्म का एक उद्देश्य होता है और हमारा मकसद ऐसी फिल्में बनाना है जो समाज में सकारात्मक बदलाव लाएं। मैं अपने दर्शकों का तहे दिल से धन्यवाद करता हूं। नेशनल अवॉर्ड किसी भी कलाकार के लिए सबसे प्रतिष्ठित सम्मान है।”

करण जौहर को भी मिला सम्मान

फिल्म निर्माता और निर्देशक करण जौहर को भी इस समारोह में सम्मानित किया गया। उनकी फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र- पार्ट 1: शिवा’ को एवीजीसी (एनीमेशन, विजुअल इफेक्ट्स, गेमिंग और कॉमिक्स) श्रेणी में सर्वश्रेष्ठ फिल्म का पुरस्कार मिला। करण जौहर ने इस उपलब्धि पर अपनी खुशी जाहिर करते हुए फिल्म की पूरी टीम का आभार व्यक्त किया।

मिथुन चक्रवर्ती को दादा साहेब फाल्के अवॉर्ड

भारतीय सिनेमा के दिग्गज अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती को दादा साहेब फाल्के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने उन्हें यह प्रतिष्ठित पुरस्कार अपने हाथों से प्रदान किया। पुरस्कार प्राप्त करने के बाद मिथुन ने अपनी स्पीच में युवा पीढ़ी को कभी हार न मानने की सलाह दी और कहा, “सपने देखना बंद मत कीजिए, उन्हें पूरा करने की कोशिश करते रहें।”

सूरज बड़जात्या और नीना गुप्ता को भी मिला अवॉर्ड

फिल्म निर्देशक सूरज बड़जात्या को उनकी फिल्म ‘ऊंचाई’ के लिए सर्वश्रेष्ठ निर्देशक का पुरस्कार मिला। वहीं, अभिनेत्री **नीना गुप्ता को इसी फिल्म में उनके बेहतरीन अभिनय के लिए सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेत्री का अवॉर्ड प्रदान किया गया।

‘गुलमोहर’ को मिला बेस्ट फिल्म का अवॉर्ड

राहुल वी. चितैला की फिल्म ‘गुलमोहर’ को सर्वश्रेष्ठ फिल्म का खिताब मिला। इसके साथ ही मलयालम फिल्म ‘अट्टम’ को सर्वश्रेष्ठ फीचर फिल्म और ‘आएना’ को नॉन-फीचर फिल्म श्रेणी में नेशनल अवॉर्ड से नवाजा गया।

यामी गौतम के पिता को भी मिला सम्मान

अभिनेत्री यामी गौतम के पिता मुकेश गौतम को उनकी फिल्म ‘बाघी दी धी’ के लिए सर्वश्रेष्ठ निर्देशक का नेशनल अवॉर्ड प्रदान किया गया। इस मौके पर यामी ने सोशल मीडिया पर एक भावुक पोस्ट करते हुए अपने पिता के लिए गर्व और सम्मान व्यक्त किया।

 

Exit mobile version