नई दिल्ली। मंगलवार को देश की राजधानी दिल्ली के विज्ञान भवन में आयोजित 70वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड समारोह में दक्षिण भारतीय अभिनेता ऋषभ शेट्टी को उनकी फिल्म ‘कांतारा’ के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता के पुरस्कार से सम्मानित किया गया। यह प्रतिष्ठित पुरस्कार देश की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने उन्हें प्रदान किया। इस दौरान फिल्म इंडस्ट्री की कई नामचीन हस्तियां समारोह में मौजूद रहीं, जिनमें करण जौहर, नीना गुप्ता और मिथुन चक्रवर्ती जैसे दिग्गज शामिल थे।
ऋषभ शेट्टी की खुशी का ठिकाना नहीं
ऋषभ शेट्टी ने बेस्ट एक्टर का पुरस्कार मिलने पर अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा, “मैं बेहद खुश हूं। हमने सिर्फ एक नहीं, बल्कि दो अवॉर्ड जीते हैं, जिससे यह पल और भी यादगार हो गया है।” अभिनेता ने आगे कहा, “हर फिल्म का एक उद्देश्य होता है और हमारा मकसद ऐसी फिल्में बनाना है जो समाज में सकारात्मक बदलाव लाएं। मैं अपने दर्शकों का तहे दिल से धन्यवाद करता हूं। नेशनल अवॉर्ड किसी भी कलाकार के लिए सबसे प्रतिष्ठित सम्मान है।”
#WATCH | On winning the #NationalAward for Best Actor in the 2022 film #Kantara, actor Rishabh Shetty (@shetty_rishab) says, “Our motive is to make films which bring about a change or impact in society..”
(📽️: ANI) pic.twitter.com/0Uw1qTpxE7
— Hindustan Times (@htTweets) October 8, 2024
करण जौहर को भी मिला सम्मान
फिल्म निर्माता और निर्देशक करण जौहर को भी इस समारोह में सम्मानित किया गया। उनकी फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र- पार्ट 1: शिवा’ को एवीजीसी (एनीमेशन, विजुअल इफेक्ट्स, गेमिंग और कॉमिक्स) श्रेणी में सर्वश्रेष्ठ फिल्म का पुरस्कार मिला। करण जौहर ने इस उपलब्धि पर अपनी खुशी जाहिर करते हुए फिल्म की पूरी टीम का आभार व्यक्त किया।
🏆70th National Film Awards🏆
BRAHMASTRA- PART 1: SHIVA receives the award for Best Film in AVGC (Animation, Visual Effects Gaming & Comic) at the #70thNationalFilmAwards #NationalFilmAwards pic.twitter.com/bc0laHDSyH
— PIB India (@PIB_India) October 8, 2024
मिथुन चक्रवर्ती को दादा साहेब फाल्के अवॉर्ड
भारतीय सिनेमा के दिग्गज अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती को दादा साहेब फाल्के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने उन्हें यह प्रतिष्ठित पुरस्कार अपने हाथों से प्रदान किया। पुरस्कार प्राप्त करने के बाद मिथुन ने अपनी स्पीच में युवा पीढ़ी को कभी हार न मानने की सलाह दी और कहा, “सपने देखना बंद मत कीजिए, उन्हें पूरा करने की कोशिश करते रहें।”
#WATCH | Delhi | Dadasaheb Phalke Award recipient actor Mithun Chakraborty narrates his journey in the Indian film industry and advises the youth to “never give up and always dream”
(Video source: DD News/YouTube) pic.twitter.com/HKJgdKQ7m8
— ANI (@ANI) October 8, 2024
सूरज बड़जात्या और नीना गुप्ता को भी मिला अवॉर्ड
फिल्म निर्देशक सूरज बड़जात्या को उनकी फिल्म ‘ऊंचाई’ के लिए सर्वश्रेष्ठ निर्देशक का पुरस्कार मिला। वहीं, अभिनेत्री **नीना गुप्ता को इसी फिल्म में उनके बेहतरीन अभिनय के लिए सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेत्री का अवॉर्ड प्रदान किया गया।
‘गुलमोहर’ को मिला बेस्ट फिल्म का अवॉर्ड
राहुल वी. चितैला की फिल्म ‘गुलमोहर’ को सर्वश्रेष्ठ फिल्म का खिताब मिला। इसके साथ ही मलयालम फिल्म ‘अट्टम’ को सर्वश्रेष्ठ फीचर फिल्म और ‘आएना’ को नॉन-फीचर फिल्म श्रेणी में नेशनल अवॉर्ड से नवाजा गया।
यामी गौतम के पिता को भी मिला सम्मान
अभिनेत्री यामी गौतम के पिता मुकेश गौतम को उनकी फिल्म ‘बाघी दी धी’ के लिए सर्वश्रेष्ठ निर्देशक का नेशनल अवॉर्ड प्रदान किया गया। इस मौके पर यामी ने सोशल मीडिया पर एक भावुक पोस्ट करते हुए अपने पिता के लिए गर्व और सम्मान व्यक्त किया।