नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्ट्रेस और रितेश देशमुख की पत्नी जेनेलिया इन दिनों अपनी प्रेग्नेंसी की खबरों को लेकर चर्चा में हैं। मीडिया में इन दिनों ये खबर चल रही है कि Genelia D’souza तीसरी बार मां बनने जा रही हैं। दरअसल हुआ यूं कि बीते दिनों रितेश देशमुख और जेनेलिया एक फैशन स्टोर के लॉन्च पर पहुंचे थे। जहां जेनेलिया ने बैंगनी रंग की टियर वाली मिनी ड्रेस पहनी थी। इस ड्रेस में जेनेलिया का टमी काफी उभरा हुआ नजर आ रहा था। जिसे लोगों ने बेबी बंप मान लिया और सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस के प्रेग्नेंसी की ख़बरें तैरने लगी। प्रेग्नेंसी की इन खबरों पर अब खुद रितेश देशमुख ने रिएक्ट किया है।
रितेश देशमुख ने आज सुबह अपने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी शेयर कर जेनेलिया की प्रेग्नेंसी की खबरों का खंडन किया है। एक्टर ने प्रेग्नेंसी के न्यूज वाली एक पोस्ट को शेयर करते हुए उसपर लिखा- ‘मुझे 2-3 और होने पर भी कोई आपत्ति नहीं होगी लेकिन दुर्भाग्य से यह झूठ है।’
बता दें कि रितेश देशमुख और जेनेलिया डिसूजा बॉलीवुड के गॉर्जियस कपल में से एक हैं। दोनों एक-दूसरे से बेहद प्यार करते हैं और इनकी केमिस्ट्री भी कमाल है। फ़ैंस इन दोनों के बीच की ट्यूनिंग देखकर काफ़ी खुश होते हैं। रितेश और जेनेलिया 2 फ़रवरी साल 2012 में शादी में बंधन में बंधे थे। 2014 में इस कपल ने अपने पहले बच्चे रियान का स्वागत किया वहीं साल 2016 में जेनेलिया ने अपने दूसरे बच्चे को जन्म दिया।
वर्कफ्रंट की बात करें तो रितेश देशमुख जल्द ही हाउसफुल 5 में नजर आने वाले हैं। वहीं जेनेलिया हाल ही में ‘ट्रायल पीरियड’ में नजर आईं थी। रितेश और जेनेलिया पिछले साल मराठी फिल्म ‘वेड’ में एक साथ नजर आए थे। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर बंपर कारोबार किया था।