News Room Post

DRDO गेस्ट हाउस पहुंची रिया को मीडिया कर्मियों ने घेरा, गुस्से में आकर गाड़ी के अंदर से ही उठा दिया हाथ

नई दिल्ली। बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) के सुसाइड मामले में रिया चक्रवर्ती (Riya Chakraborty) शुक्रवार को पहली बार सीबीआई (CBI) के सामने पेश हुई हैं। सीबीआई की टीम उनसे पूछताछ कर रही है। रिया चक्रवर्ती से सीबीआई की टीम डीआरडीओ के गेस्ट हाउस (DRDO Guest House) में पूछताछ कर रही है। वहीं, जब रिया डीआरडीओ गेस्ट हाउस पहुंचीं, तो उनकी गाड़ी को मीडिया कर्मियों ने चारों ओर से घेर लिया। इस दौरान रिया भड़क उठीं और गुस्से में आकर उन्होंने अपनी गाड़ी के अंदर से ही मीडिया कर्मियों पर हाथ उठा दिया। ये नजारा मीडिया कर्मियों के कमरों में कैद हो गया।

शोविक से आज हो सकती है दोबारा पूछताछ

वहीं, सुशांत केस में रिया चक्रवर्ती के अलावा सीबीआई की टीम आज उनके भाई शोविक से दोबारा पूछताछ कर सकती है। पिछले एक साल में हुए खर्चों, कंपनी में हिस्सेदारी, सुशांत सिंह के अकाउंट से निकाले गए पैसों से जुड़ी पूछताछ के लिए शोविक के सामने ही CA संदीप श्रीधर और जनवरी 2020 तक अकाउंटेंट रहे रजत मेवाती को भी सीबीआई द्वारा आज बुलाया जा सकता है।

सूत्रों के मुताबिक, सुशांत के दोस्त सिद्धार्थ पिठानी, कुक केशव और नीरज को भी आज क्रॉस क्वेश्चनिंग के लिए बुलाया जा सकता है। सूत्रों के मुताबिक सिद्धार्थ पिठानी ने CBI को बताया कि रिया के घर छोड़ने से पहले यानी 8 जून को 8 हार्ड ड्राइव नष्ट किए गए थे। सुशांत और रिया की मौजूदगी में ये हार्ड ड्राइव नष्ट कराए गए थे। ड्राइव को नष्ट करने के लिए आईटी प्रोफेशनल आए थे। उस वक्त कमरे में दीपेश सावंत और कुक नीरज सिंह भी मौजूद था।

नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो एक्शन में

वहीं, दूसरी ओर नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) भी एक्शन में आ चुकी है। NCB ने अपनी जांच शुरू करते हुए कुछ इनफॉर्मर और संदिग्धों से बातचीत कर रही है। इन संदिग्धों से टीम बंद कमरे में पूछताछ कर रही है। अब ऐसी उम्मीद की जा रही है कि जांच एजेंसी को ड्रग्स नेटवर्क को लेकर अहम जानकारी मिल सकती है।

Exit mobile version