News Room Post

Road House OTT Release Date In Hindi: हॉलीवुड एक्टर जेक गिलेनहाल की “रोड हाउस” रिलीज के लिए तैयार, हिंदी में इस दिन हो रही रिलीज

Road House OTT Release Date In Hindi: "रोड हाउस" 21 मार्च को प्राइम वीडियो पर रिलीज की जाएगी। फिल्म का निर्माण डग लिमन ने किया है, जो अपनी "मिस्टर एंड मिसेज स्मिथ,"द बॉर्न आइडेंटिटी" और "एज ऑफ टुमॉरो" जैसी फिल्मों से पहले ही महारत हासिल कर चुके हैं।

नई दिल्ली। ओटीटी पर हॉलीवुड स्टार जेक गिलेनहाल की धमाकेदार फिल्म  “रोड हाउस” रिलीज के लिए तैयार है। अगर आप भरपूर एक्शन और फाइट देखने के शौकीन हैं तो ये फिल्म आपको भरपूर मसाला देगी। फिल्म में जेक गिलेनहाल एक रेसलर है, जो रिंग में अपनी मुक्केबाजी का हुनर दिखाते हैं लेकिन कई परेशानियों से जूझते हैं। फिल्म को प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम किया जाएगा। फिल्म का धमाकेदार ट्रेलर 1 महीने पहले ही रिलीज हो चुका है और फैंस को काफी पसंद भी आ रहा है। तो चलिए जानते हैं कि फिल्म को आप कब और कहा देख पाएंगे।

21 मार्च को हो रही रिलीज

“रोड हाउस” 21 मार्च को प्राइम वीडियो पर रिलीज की जाएगी। फिल्म का निर्माण डग लिमन ने किया है, जो अपनी “मिस्टर एंड मिसेज स्मिथ,”द बॉर्न आइडेंटिटी” और “एज ऑफ टुमॉरो” जैसी फिल्मों से पहले ही महारत हासिल कर चुके हैं। फिल्म  “रोड हाउस” पैट्रिक स्वेज़-स्टारर फिल्म का रीमेक है। निर्माता की ये सभी फिल्में सुपरहिट रही थीं।फिल्म का स्क्रीनप्ले एंथोनी बगारोज़ी और चक मोंड्री ने किया है,जबकि कहानी  डेविड ली हेनरी की है।


क्या है फिल्म की कहानी

“रोड हाउस” 80 के दशक की कहानी है, जिसमें जेक गिलेनहाल ने एक पूर्व-यूएफसी फाइटर डाल्टन (गिलेनहाल) की भूमिका निभाई है, जो फ्लोरिडा कीज़ रोडहाउस में बाउंसर की नौकरी करता है लेकिन उससे अहसास होता है कि वो इन चीजों के लिए नहीं बना। जिसके बाद में रिंग में उतरकर फाइट करने का फैसला करता है। हालांकि उस वक्त आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ता है लेकिन जेक गिलेनहाल हार नहीं मानते और रिंग में  कई लड़ाई लड़ते हैं।

फिल्म में  जेक गिलेनहाल (लीड रोल) डेनिएला मेल्चियोर, जोआकिम डी अल्मेडा, डोमिनिक कोलंबस,हन्ना लानियर, बिली मैगनसैन, कॉनर मैकग्रेगर, डैरेन बार्नेट समेत कई स्टार्स शामिल हैं।

Exit mobile version