नई दिल्ली। कलर्स चैनल का स्टंट बेस्ड रिएलिटी शो खतरों के खिलाड़ी सीजन 13 का धमाकेदार आगाज हो चुका है। बॉलीवुड के मशहूर फिल्ममेकर रोहित शेट्टी के द्वारा होस्ट किया जाने वाला ये शो पिछले कई दिनों से चर्चा का विषय बना हुआ था। अब फाइनली खतरों के खिलाड़ी सीजन 13 का टीवी पर टेलीकास्ट किया जा चुका है। 15 जुलाई यानि शनिवार को शो का पहला एपिसोड ऑन एयर किया गया। वहीं शो के पहले ही हफ्ते में एक पॉपुलर कंटेस्टेंट की शो से छुट्टी भी हो गई। तो चलिए आपको बतातें हैं खतरों के खिलाड़ी के पहले हफ्ते का पूरा किस्सा विस्तार में।
KKK 13 का पहला एलिमिनेशन टास्क
खतरों के खिलाड़ी सीजन 13 अपने बाकी 12 सीजंस के मुकाबले ज्यादा खतरनाक है। ऐसे में कंटेस्टेंट्स का यहां टिक पाना बहुत मुश्किल होने वाला है। इसका सबूत ये है कि शो के पहले ही हफ्ते में रोहित शेट्टी ने कंटेस्टेंट रुही चतुर्वेदी और अंजुम फकीह को एविक्शन के लिए चुना। दरअसल, ये दोनों टास्क के दौरान बाकियों के मुकाबले पिछड़ गईं नतीजन इन्हें एक दूसरे के खिलाफ एलिमिनेशन टास्क परफॉर्म करना पड़ा।
पार्टनर टास्क में पिछड़ी एक्ट्रेस
खतरों के खिलाड़ी सीजन 13 में अंजुम फकीह और रूही चतुर्वेदी को शीजान खान और रोहित रॉय के साथ पार्टनर कार टास्क परफॉर्म करना था। टास्क में रूही और अंजुम की एक टीम थी वहीं शीजान और रोहित दूसरे टीम में थे। इस पार्टनर कार टास्क में शीजान और रोहित ने अंजुम और रूही को हरा दिया। इसके बाद रूही और अंजुम को एक दूसरे के खिलाफ एलिमिनेशन गेम खेलना पड़ा।
खतरनाक था एलिमिनेशन टास्क
जैसा कि हमने पहले बताया था कि ये सीजन पहले से कहीं ज्यादा खतरनाक होने वाला है। तो इसका कोई भी टास्क आसान कैसे हो सकता है। अपने पहले ही एलिमिनेशन टास्क में रोहित शेट्टी ने अंजुम और रूही को एक स्टंट परफॉर्म करने को कहा। इसमें दोनों ही कंटेस्टेंट को एक चेन से बांध दिया गया था और तीन ताले लगा दिए गए थे, जिनकी सही चाबी ढूंढकर निकालना था। लेकिन ट्विस्ट ये था कि इन्हें जिस बॉक्स में बांधा गया था उस बॉक्स में सांप भरे हुए थे।
किसने मारी बाजी ?
अंजुम फकीह ने इस टास्क को 12 मिनट में सफलतापूर्वक पूरा किया वहीं होस्ट रोहित शेट्टी की मदद के बावजूद रूही ये टास्क पूरा नहीं कर पाईं। उनका कहना था कि वो सांपों से डर गईं। नतीजन उन्हें खतरों के खिलाड़ी सीजन 13 के पहले हफ्ते में ही शो से बाहर होना पड़ा। रूही को पॉपुलर शो कुंडली भाग्य में काम करने के लिए जाना जाता है।