नई दिल्ली। सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है में जैसा कि आपने देखा रोहित की वापसी हो चुकी है। टीवी एक्टर रोमित राज ने बतौर रोहित ये रिश्ता में एंट्री ली है। अब रोहित के आने से सभी घरवाले बेहद खुश हैं। आपको बता दें कि रोहित को पोद्दार हाउस में रूही और मनीष लेकर आये हैं। जैसा कि सीरियल में आपने देखा कि रोहित का एक्सीडेंट हो गया था और वो फ़िलहाल बेहोश है। लेकिन रोहित के होश में आते ही सीरियल में भूचाल आने वाला है। जी हां, रोहित के वापस आते ही सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है में ढेरों ट्विस्ट एंड टर्न आने वाले हैं। तो चलिए बताते हैं इसके बारे में विस्तार से…
रोहित करेगा अरमान से नफरत:
अब सीरियल के अपकमिंग ट्रैक में आप देखेंगे कि रोहित को होश आ जाएगा। रोहित के होश में आते ही सभी घरवालें उससे मिलने आते हैं। सभी बेहद खुश हैं। रोहित को देखकर बेहद इमोशनल हैं। ऐसे में अरमान जो कि रोहित पर जान छिड़कता है वो जाकर अपने छोटे भाई को गले लगाएगा लेकिन रोहित अरमान को झटक देगा जिससे कि अरमान गिर जाएगा। ये नजारा देखकर सभी घरवाले दंग रह जाएंगे।
रोहित अरमान से कहेगा कि आप मेरे भाई नहीं हो। रोहित अरमान से गुस्सा है क्योंकि उसने रूही और अपने रिश्ते की सच्चाई उससे छुपाई थी और रूही की शादी रोहित से करा दी थी। इन्हीं सब गलतफहमियों की वजह से रोहित अरमान से बेइंतहा नफरत करने वाला है।
अभीरा बनी अरमान का सहारा:
अपने छोटे भाई की नफरत से अरमान पूरी तरह टूट जाएगा। वो रोहित को समझाने की जिद करेगा लेकिन अभीरा उसे रोकेगी और उसे रोहित की हालत समझने को कहेगी। अभीरा अरमान से कहेगी कि वो रोहित को थोड़ा समय दे। बता दें कि शो में आगे रूही की भी पोद्दार हाउस में एंट्री होने वाली है। रोहित की नफरत अरमान के लिए इतनी ज्यादा है कि वो अरमान और रूही दोनों को सजा देना चाहता है। ऐसे में अब शो में आगे और भी कई हाई वोल्टेज ड्रामें देखने को मिलने वाले हैं।