News Room Post

Anyone But You OTT Release Date in Hindi: शेक्सपियर के नाटक पर बनी रोम-कॉम Anyone But You इस दिन से करेगी Netflix पर स्ट्रीम

Anyone But You OTT Release Date in Hindi: इस फिल्म का निर्देशन प्रसिद्ध निर्देशक विल ग्लक ने किया है, जिन्होंने Easy A और Friends with Benefits जैसी फिल्मों का निर्देशन किया है। बता दें कि ये फिल्म विलियम शेक्सपियर के कॉमेडी-ड्रामा Much Ado About Nothing पर आधारित है। इस फिल्म ने ग्लोबली बॉक्स ऑफिस पर 214.9 मिलियन डॉलर का कलेक्शन किया है।

नई दिल्ली। ओटीटी प्लेटफॉर्म Netflix पर आए-दिन कुछ न कुछ नया रिलीज होता रहता है। हाल ही में नेटफ्लिक्स पर आपने फाइटर, मर्डर मुबारक, मेरी क्रिसमस, किंग द लैंड, क्रैश लैंडिंग ऑन यू, माय डेमन और ट्रू ब्यूटी जैसी न जाने कितनी ही फिल्मों और वेब सीरीज का लुत्फ़ उठाया है। इस महीने भी Netflix पर फिर से एंटरटेनमेंट की भरमार लगने वाली है। इसी कड़ी में एक नाम Anyone But You का भी है। ये फिल्म 19 अप्रैल 2024 से Netflix पर स्ट्रीम करने के लिए तैयार है। तो चलिए बताते हैं इस फिल्म से जुड़ी सारी डिटेल।

क्या है फिल्म की कहानी?

Anyone But You की कहानी बीट्राइस और बेनेडिक के इर्द-गिर्द घूमती है, जो एक-दूसरे को डेट करते हैं और एक-दूसरे को अट्रैक्टिव पाते हैं। लेकिन चीज़े तब कॉम्प्लिकेटेड और चुनौतीपूर्ण हो जाती हैं जब उन्हें ऑस्ट्रेलिया डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए जाना पड़ता है और इस शादी में दोनों को दूसरों के सामने एक परफेक्ट कपल होने का दिखावा करना पड़ता है।

फिल्म की कास्ट:

Anyone But You में सिडनी स्वीनी, राचेल ग्रिफिथ्स, डेरेन बार्नेट, डर्मोट मुलरोनी, मिशेल हर्ड, हेडली रॉबिन्सन, ग्लेन पॉवेल, एलेक्जेंड्रा शिप और डेवियोनेट गैंटर जैसे एक्टर मुख्य किरदारों में नजर आये हैं। फिल्म का निर्माण ऑलिव ब्रिज एंटरटेनमेंट, आरके फिल्म्स, एसके ग्लोबल और कोलंबिया पिक्चर्स के तहत विल ग्लुक, जेफ किर्शेनबाम और जो रोथ द्वारा किया गया है।

इस फिल्म का निर्देशन प्रसिद्ध निर्देशक विल ग्लक ने किया है, जिन्होंने Easy A और Friends with Benefits जैसी फिल्मों का निर्देशन किया है। बता दें कि ये फिल्म विलियम शेक्सपियर के कॉमेडी-ड्रामा Much Ado About Nothing पर आधारित है। इस फिल्म ने ग्लोबली बॉक्स ऑफिस पर 214.9 मिलियन डॉलर का कलेक्शन किया है। जबकि इस फिल्म का बजट 25 मिलियन डॉलर है।

Exit mobile version