News Room Post

Salman Khan-Ronaldo Crossover: MMA मैच के दौरान एक साथ दिखे Ronaldo और Salman Khan, खुशी से झूमे फैंस, वीडियो वायरल

नई दिल्ली। बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान हाल ही में रियाद, सऊदी अरब में टायसन फ्यूरी और फ्रांसिस नगनौ के बीच होने वाले मुक्केबाजी का मैच देखने के लिए पहुंचे थे। इसी मैच में फुटबॉल के भगवान कहे जाने वाले क्रिस्टियानो रोनाल्डो भी अपनी गर्लफ्रेंड जॉर्जिना रोड्रिग्ज के साथ मौजूद थे और मजे की बात ये थी कि सलमान खान और क्रिस्टियानो रोनाल्डो दोनों एक साथ बैठकर मैच का लुत्फ़ उठा रहे थे। इन दोनो हस्तियों को एक साथ कैमरे में कैद कर लिया गया और अब सलमान और रोनाल्डो की ये फोटोज सोशल मीडिया पर तैर रही हैं, जिसे देखकर इनके फैंस के बीच हलचल मच गई है। फैंस की ख़ुशी का ठिकाना नहीं है। कई लोगों ने इस मिलन को साल का सबसे बड़ा क्रॉसओवर करार दिया।

सऊदी अरब में रोनाल्डो संग दिखे सलमान खान

दरअसल, हाल ही में सऊदी अरब में टायसन फ्यूरी और फ्रांसिस नगनौ के बीच MMA मैच हुआ, जहां कई मशहूर हस्तियां मैच देखने पहुंची थी। इसी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जहां सलमान खान के बगल में क्रिस्टियानो रोनाल्डो और उनकी गर्लफ्रेंड जॉर्जिना रोड्रिग्ज बैठे हुए नजर आ रहे हैं।

ख़ुशी से झूमे फैंस

सलमान खान और रोनाल्डो के इस वीडियो के सामने आते ही सोशल मीडिया पर हलचल मच गई है। एक ही फ्रेम में रोनाल्डो और सलमान को देखकर दोनों के फैंस की ख़ुशी का ठिकाना नहीं रहा है। सोशल मीडिया पर कमेंट्स की बहार आ गई है। कई यूजर्स इसे साल का सबसे बड़ा क्रॉसओवर बता रहे हैं। तो वहीं कुछ यूजर ने लिखा- ‘एक फ्रेम में दो GOAT.. सलमान खान और क्रिस्टियानो रोनाल्डो।’

सलमान खान की अपकमिंग फिल्म

सलमान खान के वर्क फ्रंट की बात करें तो एक्टर जल्द ही टाइगर 3 में नजर आने वाले हैं। टाइगर 3 इस साल दीवाली पर रिलीज होगी। इस फिल्म में सलामन खान के साथ कटरीना कैफ मुख्य भूमिका में होंगी। ये फिल्म सलमान के मोस्ट फेमस टाइगर सीरीज की तीसरी किस्त है, जिसका निर्देशन मनीष शर्मा ने किया है। इस फिल्म का निर्माण यश राज बैनर के स्पाई यूनिवर्स के तले किया गया है।

Exit mobile version