News Room Post

नैन-मटक्का करते हुए पकड़े गए रूही और अरमान, रियल लाइफ में भी एक्टर्स का प्यार चढ़ रहा परवान!

Pratiksha Honmukhe-Shehzada Dhami Dating Rumars: रिश्ता का रिसेंट ट्रैक स्टार प्लस के ही शो गुम हैं किसी के प्यार में (Gum Hain Kisi Ke Pyar Me) के पहले सीजन से इंस्पायर्ड बताया जा रहा है, जहां अरमान (Arman) की शादी तो अभीरा (Abhira) से हुई लेकिन उसका दिल रूही (Roohi) के लिए धड़कता है और रूही के दिल का हाल भी कुछ ऐसा ही है। लेकिन अब सीरियल के रिसेंट एपिसोड को देखकर लगता है कि अरमान और रूही का ये चोरी-चोरी चुपके-चुपके वाला प्यार सरेआम होने वाला है।

नई दिल्ली। टीवी की दुनिया के लॉन्गेस्ट रनिंग शो ये रिश्ता क्या कहलाता है (YRKKH) कि कहानी अक्षरा और आरोही से छलांग लगाकर अब उनकी बेटियां अभीरा (Abhira)  और रूही (Roohi) पर शिफ्ट हो गई है। लेकिन इस सीरियल का रिसेंट ट्रैक दर्शकों को कुछ खास जम नहीं रहा है और अच्छा भी क्यों लगे? क्योंकी सीरियल में नयेपन के नाम पर सिर्फ कास्ट और जेनरेशन ही बदली है। जी हां, जैसा कि हमने पहले भी आपको बताया कि सीरियल ये रिश्ता का रिसेंट ट्रैक स्टार प्लस के ही शो गुम हैं किसी के प्यार में (Gum Hain Kisi Ke Pyar Me) के पहले सीजन से इंस्पायर्ड बताया जा रहा है, जहां अरमान (Arman) की शादी तो अभीरा (Abhira) से हुई लेकिन उसका दिल रूही (Roohi) के लिए धड़कता है और रूही के दिल का हाल भी कुछ ऐसा ही है। लेकिन अब सीरियल के रिसेंट एपिसोड को देखकर लगता है कि अरमान और रूही का ये चोरी-चोरी चुपके-चुपके वाला प्यार सरेआम होने वाला है। वो कैसे? चलिए बताते हैं विस्तार से…

ये रिश्ता क्या कहलता है (Yeh Rishta Kya Kahlata Hai) के रिसेंट ट्रैक में रूही और अरमान एक साथ मिलकर माधव और विद्या (अरमान के पैरेंट्स) की शादी की सालगिरह की ग्रैंड सरप्राइज पार्टी की प्लानिंग कर रहे हैं। अब जैसा कि आप जानते हैं शो में हमेशा उदास घूमने वाली रूही जब अरमान के साथ होती है तो उसके चेहरे पर 440 वॉल्ट की स्माइल होती है। रूही पार्टी से ज्यादा अरमान के साथ पार्टी की प्लानिंग को लेकर खुश है लेकिन रूही और अरमान की ये केमिस्ट्री अरमान के चाचा और चाची ने नोटिस कर ली और अब अरमान की चाची मीनू के मन में इनदोनों के कनेक्शन को लेकर शक के बीज पनपने लगे हैं। ऐसे में उम्मीद है कि जल्द ही शो में रूही और अरमान की प्रेम कहानी का पर्दाफाश हो सकता है।

बता दें कि, शो में अरमान के भाई रोहित ने भी घर छोड़ने का फैसला रूही और अरमान की सच्चाई जानने के बाद ही लिया था। ऐसे में जब घरवालों को इनकी लव स्टोरी का पता चलेगा तो क्या-क्या तमाशे होंगे ये देखना बेहद दिलचस्प होगा।

रियल लाइफ में भी डेट कर रहे रूही-अरमान? 

बता दें कि सीरियल में रूही का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस प्रतीक्षा होनमुखे (Pratiksha Honmukhe) और अरमान का किरदार निभाने वाले एक्टर शहजादा धामी (Shehzada Dhami) की डेटिंग की खबरें भी मीडिया में आती रहती हैं। ऐसा दावा किया जाता है कि दोनों ही एक्टर्स असल जिंदगी में भी एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। दोनों अक्सर एक-दूसरे के साथ स्पॉट किये जाते हैं। ऑफ स्क्रीन भी प्रतीक्षा और शहजादा की केमिस्ट्री बहुत अच्छी है। दोनों साथ में कई रील विडीयोज भी शूट करते हैं। हालांकि जब प्रतीक्षा होनमुखे (Pratiksha Honmukhe) और शहजादा धामी (Shehzada Dhami) से खुद इस बारे में पूछा गया तो उन्होनें डेटिंग की खबरों को सिरे से खारिज कर दिया और कहा कि वो दोनों एक-दूसरे के बहुत अच्छे दोस्त हैं।

Exit mobile version