News Room Post

RRR: आरआरआर फिल्म और जूनियर एनटीआर, रामचरण अब इस बड़े अवार्ड के लिए नामांकित

rrr

नई दिल्ली। निर्देशक राजामौली की फिल्म अवार्ड पे अवार्ड अपने नाम करते जा रही है। भले ही अभी सभी अवार्ड न मिले हों लेकिन अवार्ड के लिए नामांकित होना भी भारतवासियों के लिए किसी अवार्ड से काम नहीं है। हाल ही में हमने देखा था कि आरआरआर के गाने नाटू-नाटू को गोल्डन ग्लोब अवार्ड मिला था। जिसे एम एम करीम ने बनाया है। इस अवार्ड के बाद दर्शकों में ख़ुशी की लहर थी उसके बाद हमने ये भी देखा कि कैसे ऑस्कर में भी आरआरआर ने स्थान बनाया है। अब आरआरआर फिल्म की टीम के लिए एक नई खुशखबरी सामने आई है और ये एक और बड़ी उपलब्धि इस फिल्म के लिए बन सकती है। यहां हम आपको बताएंगे कि आखिर अब आरआर टीम ने कौन सी बड़ी उपलब्धि अपने नाम की है।

गोल्डन ग्लोब अवार्ड अपने नाम करने और ऑस्कर में नामांकित होने के बाद अब आरआरआर फिल्म ने क्रिटिक चॉइस अवार्ड में भी जगह बनाई है। आरआरआर फिल्म को बेस्ट एक्शन मूवी और बेस्ट एक्टर की कटेगरी में नामांकित किया गया है। आरआरआर फिल्म को बेस्ट एक्शन मूवी और एक्टर जूनियर एनटीआर और रामचरण को बेस्ट एक्टर के लिए नामांकित किया गया है।

जूनियर एनटीआर और रामचरण बेस्ट एक्टर के तौर पर नॉमिनेट हैं और उनके साथ इस नॉमिनेशन में हॉलीवुड के तमाम बड़े स्टार जैसे टॉम क्रूज़, ब्रैड पिट, और निकोलस केज भी शामिल हैं। भारतीय एक्टर आज एक फिल्म और उसमें की गई अपनी परफॉर्मेंस की वजह से उन स्टार के साथ कम्प्टीशियन में खड़े हैं जो हॉलीवुड में अपना बड़ा नाम रखते हैं।

इसके साथ ही आरआरआर फिल्म बुलेट ट्रेन, टॉप गन मेवरिक और द वीमेन किंग के साथ नामांकित है। आपको बता दें कुछ ही महीने पहले आरआरआर फिल्म के गाने नाटू-नाटू को बेस्ट ओरिजिनल सांग के लिए गोल्डन ग्लोब अवार्ड मिल चुका है। इसके अलावा ऑस्कर 2023 की नॉमिनेशन की लिस्ट में भी ये सांग नामांकित है। 16 मार्च को क्रिटिक चॉइस अवार्ड के विजेताओं की घोषणा की जाएगी ऐसे में आरआरआर फिल्म की टीम जरूर चाहती होगी कि वो ये अवार्ड अपने नाम करे।

Exit mobile version