News Room Post

RRR Worldwide Total: दुनिया में ‘आरआरआर’ का जलवा, पहले दिन की इतने करोड़ की ताबड़तोड़ कमाई

नई दिल्ली। एसएस राजामौली की फिल्म आरआरआर कल बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हो चुकी है। फिल्म रिलीज के साथ ही कई रिकॉर्ड तोड़ने में कामयाब रही है। फिल्म में लीड रोल में  राम चरण, जूनियर एनटीआर, आलिया भट्ट और अजय देवगन हैं। फिल्म ने अपने रिलीज के साथ ही बॉक्स ऑफिस हिला कर रख दिया है। फिल्म पहले ही दिन पूरे देश और विदेश में अच्छी कमाई करने में कामयाब रही हैं। फिल्म के हिंदी संस्करण ने फिल्म ‘83’, ‘तानाजी’ और ‘गुड न्यूज’ के पहले दिन के कलेक्शन को  पीछे तो छोड़ दिया है। मीडिया रिपोर्ट की मानें तो फिल्म ने केवल हिंदी संस्करण में ही पहले दिन 18 करोड़ की कमाई की है।

फिल्म ने तोड़े सारे रिकॉर्ड

आरआरआर बॉक्स ऑफिस पर फिल्म कई भाषाओं में रिलीज हुई है। वर्ल्ड वाइड कलेक्शन की बात करें तो आंध्र प्रदेश में 75 करोड़, कर्नाटक में 14.5 करोड़ रुपये, तमिलनाडु में 10 करोड़, केरल में 4 करोड़, नॉर्थ इंडिया में 25 करोड़ कमाए हैं। फिल्म ने पूरे भारत में एक दिन में 156 करोड़ का शानदार कलेक्शन किया है। वहीं फिल्म ने यूएसए में 42 करोड़ का कलेक्शन किया है जबकि नॉन यूएस में फिल्म ने 25 करोड़ कमाए हैं। फिल्म के वर्ल्ड वाइड कलेक्शन की बात करें तो फिल्म एक दिन में 22 करोड़ का कलेक्शन करने में कामयाब रही है।


छा गई फिल्म आरआरआर

गौरतलब है कि आरआरआर ने अपने थी एट्रिकल राइट्स की वजह से अब तक तकरीबन 470 करोड़ रुपए की कमाई कर ली है। फिल्म अपने नॉन-थीएट्रिकल रेवेन्यू से भी 275 से 300 करोड़ रुपए की कमाई कर सकती है। वहीं फिल्म के बजट की बात करें तो, इस फिल्म में 500 करोड़ से ज्यादा का बजट लगा है। बॉक्स ऑफिस पर ये फिल्म द कश्मीर फाइल्स के अलावा अक्षय कुमार की बच्चन पांडे और साउथ के दिवंगत एक्टर पुनीत राजकुमार की आखिरी फिल्म जेम्स को कड़ी टक्कर दे रही है।

Exit mobile version