News Room Post

Pathaan: भगवा के बाद अब चिश्ती रंग बढ़ाएगा शाहरुख-दीपिका की मुश्किलें, बेशरम रंग के खिलाफ अब RTI एक्टिविस्ट ने उठाया कड़ा कदम

Pathaan

नई दिल्ली। बॉलीवुड इंडस्ट्री इस वक्त विवादों में है। एक के एक जो भी फिल्में सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है वो विवादों में ही आ रही है। एक्टर आमिर खान की फिल्म ‘लाल सिंह चढ्ढा’, अक्षय कुमार की फिल्म रक्षाबंधन, कंगना रनौत की धाकड़, रणवीर सिंह की जयेश भाई जोरदार जैसी कई फिल्में जो इस साल रिलीज हुई सभी फ्लॉप रहीं। वहीं, अब जब बॉलीवुड के किंग खान यानी शाहरुख खान 4 सालों के लंबे ब्रेक के बाद सिनेमाघरों में वापसी करने जा रहे हैं तो उनकी फिल्म पठान (Pathaan) भी विवादों में घिर गई है।

शाहरुख खान आखिरी बार साल 2018 में फिल्म जीरो में नजर आए थे। इस फिल्म में उनके साथ अनुष्का शर्मा और कैटरीना कैफ नजर आई थी। ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई थी। इस फिल्म के फ्लॉप होने के बाद से ही वो सिनेमाघर से दूरी बनाए हुए थे। वहीं, अब एक्टर फिल्म पठान (Pathaan Song Controversy) से वापसी कर रहे हैं लेकिन ये फिल्म विवादों में घिर गई है। बता दें, फिल्म का पहला गाना ‘बेशरम रंग’ (Besharam Rang) रिलीज हुआ है। रिलीज के बाद से ही इस गाने को लेकर बवाल छिड़ा हुआ है।

हिंदू संगठन गाने में दीपिका पादुकोण के ऑरेंज कलर की बिकनी को भगवा बताकर इसका विरोध कर रहे हैं। तो वहीं, मुस्लिम संगठन गाने में शाहरुख खान के हरे रंग की शर्ट और गाने का नाम बेशर्म रंग होने को लेकर गुस्सा जाहिर कर रहे हैं। वहीं, अब इस मामले में नया मोड़ आ गया है।

‘हिंदू-मुस्लिम दोनों की भावनाओं को आहत करता है गाना’

भगवा के बाद अब एक मुस्लिम RTI एक्टिविस्ट दानिश खान ने गाने में दीपिका पादुकोण के कपड़े को चिश्ती रंग का बताया है। दानिश खान ने इसे लेकर राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग में शिकायत भी दर्ज करवाई है। दीपिका के पहनावे को लेकर अपनी शिकायत में दानिश खान ने कहा कि जिस रंग के कपड़े दीपिका ने पहने हुए हैं वो चिश्ती का रंग है। इस रंग का मुस्लिम समाज में काफी महत्व है। जो लोग इसे भगवा रंग बता रहे हैं वो मुस्लिमों का जरूरी रंग है। आगे दानिश खान ने कहा कि बिशरम रंग गाना हिंदू और मुस्लिम दोनों की ही भावनाओं को आहत करता है। ऐसे में हमारी मांग है कि सेंसर बोर्ड फिल्म के इस गाने को हटाने के लिए कहे।

Exit mobile version