News Room Post

Rubina Dilaik: रुबीना दिलैक देने वाली हैं खुशखबरी, एक्ट्रेस ने शेयर की फोटोज तो दिख गया बेबी बंप! यूजर्स ने दी बधाई

नई दिल्ली। टीवी इंडस्ट्री की मशहूर एक्ट्रेस और रिएलिटी शो बिग बॉस 14 की विनर रुबीना दिलैक इनदिनों अपनी प्रेग्नेंसी को लेकर चर्चा में हैं। दरअसल, एक्ट्रेस ने बीते दिनों अपना जन्मदिन मनाया और अपने घर में पूजा भी रखी। अब रुबीना ने इस पूजा की कुछ तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं। इन फोटोज में जिसने सबसे ज्यादा लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींचा वो है रुबीना का बेबी बंप। जी हां, इन फोटोज में रुबीना का बेबी बंप साफ नजर आ रहा है। जिसके बाद सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस के प्रेग्नेंसी की खबरें तेज हो गईं और हर कोई उन्हें बधाई संदेश भेजने लग गया।

रुबीना दिलैक ने इंस्टाग्राम पर अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की थी। इन तस्वीरों में रुबीना के साथ उनके पति अभिनव शुक्ला भी नजर आ रहे हैं। पहली तस्वीर में रुबीना और अभिनव पूजा करते नजर आ रहे हैं। तस्वीर साइड से ली गई है। जिसमें एक्ट्रेस का बेबी बंप साफ़ नजर आ रहा है। बाकी तस्वीरें क्लोजप शॉट्स हैं। इन तस्वीरों को देखकर अब नेटिजन्स एक्ट्रेस को बधाई दे रहे हैं और साथ ही बेबी बंप हाईड करने को लेकर भी कई सारे कमेंट कर रहे हैं।


आपको बता दें कि, पहले भी रुबीना दिलैक की प्रेग्नेंसी की खबरें आई थी। एक्ट्रेस ने बाद में खुद इन खबरों का खंडन किया था। लेकिन इस बार वो वाकई प्रेग्नेंट हैं या नहीं ये तो आने वाला वक़्त ही बताएगा। क्योंकि, इस बारे में अभी तक रुबीना या उनके पति अभिनव की तरफ से कोई ऑफिसियल स्टेटमेंट नहीं दिया गया है। रुबीना दिलैक ने 21 जून 2018 को अभिनव शुक्ला संग सात फेरे लिए थे।

Exit mobile version