नई दिल्ली। मधुबन में राधिका नाचे रे गाना सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। लेकिन इस गाने को लेकर, विवाद भी शुरू हो गया है। आरोप ये है कि इस गाने में हिंदुओं की आस्था का मजाक उड़ाने की कोशिश की गई है। हिंदुओं में राधा रानी और मधुबन को लेकर, कई पौराणिक मान्यताएं और कहानियां हैं। राधा रानी को लेकर हिंदुओं के मन में कितना आदर और सम्मान है, ये बात किसी से छिपी नहीं है। लेकिन राधा और मधुबन को, जिस अंदाज में इस गाने में पेश किया गया है, वो कईयों को आहत कर सकता है। राधिका और मधुबन को लेकर, ऐसी सस्ती फूहड़ता किस कवि की कल्पना है, ये समझ से परे है। मधुबन नाम से रिलीज हुए, इस गाने में सनी लियोन और कनिका कपूर ठुमके लगा रही हैं। इस गाने को लेकर कई सवाल खड़े किए जा रहे हैं? ये सवाल पूछा जा रहा है कि कभी फिल्मों के नाम पर तो, कभी फैशन के नाम पर, हिंदुओं की आस्था के साथ बार-बार खिलवाड़ क्यों किया जाता है ? बार-बार कला की अभिव्यक्ति के नाम पर हिंदुओं का मजाक क्यों उड़ाया जाता है? क्या भारत में हिंदू सॉफ्ट टारगेट बन चुके हैं?
मधुबन में राधिका नाचे रे गाना पर कई लोगों के तीखी प्रतिक्रिया जाहिर की है। कई लोगों ने कहा है कि, ब्रज की राधा रानी को लेकर, उनकी गहरी आस्था है और इस गाने से उनकी भावनाएं को ठेस लगी है। जबकि कई लोग, इस गाने को हिंदुओं की आस्था पर चोट बता रहे हैं। कई लोगों का आरोप ये भी है कि, फिल्मों और गानों में, हिंदू देवी-देवताओं का मजाक उड़ाना फैशन बन गया है। मधुबन गाना भी इसी का एक और उदाहरण है।
कई लोगों का मानना है कि, देश में हिंदुओं की आस्था के साथ खिलवाड़ करना सबसे आसान है। इसलिए कभी फैशन के नाम पर तो, कभी फिल्मों के नाम पर, तो कभी पेंटिग के नाम पर, हिंदुओं के देवी-देवताओं को गलत तरीके से पेश किया जाता है। मधुबन में राधिका नाचे रे गाने की 2021 का सबसे बड़ा पार्टी Song बता कर मार्केटिंग की जा रही है। ये गाना 2021 का सबसे हिट पार्टी Song हो ना हो लेकिन इस गाने पर, जिस तरह की प्रतिक्रिया आ रही है, उससे इस गाने पर विवाद बढ़ना तय है।