News Room Post

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: रूही और अरमान की बनने वाली है जोड़ी ? दोनों ने कैमरे के सामने खुद बताई अपने रिश्ते की सच्चाई

Shehzada Dhami-Pratiksha Honmukhe On Dating Rumors: ये रिश्ता क्या कहलाता है फेम एक्ट्रेस प्रतीक्षा होनमुखे (Pratiksha Honmukhe ) और एक्टर शहजादा धामी (Shehzada Dhami) यानी रूही और अरमान की डेटिंग की खबरें कब से मीडिया में चल रहीं थी। अब एक्टर्स ने खुद बताई है अपने रिश्ते की सच्चाई।

नई दिल्ली। टीवी सीरियल ”ये रिश्ता क्या कहलाता है” में फोर्थ जेनरेशन की कहानी दिखाई जा रही है जिसमें अक्षरा की बेटी अभीरा का किरदार समृद्धि शुक्ला निभा रही हैं। वहीं आरोही की बेटी का किरदार प्रतीक्षा होनमुखे अदा कर रही हैं। सीरियल में समृद्धि शुक्ला की जोड़ी अरमान यानी शहजादा धामी के साथ बनाई गई है। शो में अभीरा और अरमान की जोड़ी को काफी पसंद भी किया जा रहा है लेकिन असल जिंदगी की बात करें तो शहजादा धामी का बॉन्ड रूही यानी प्रतीक्षा होनमुखे के साथ ज्यादा स्ट्रॉन्ग मालूम पड़ता है। शहजादा और प्रतीक्षा सेट पर ढेर सारी मस्ती करते रहते हैं। इतना ही नहीं दोनों को जब भी शूट से ब्रेक मिलता है दोनों आउटिंग के लिए बाहर भी जाते हैं। दोनों साथ में कई रील वीडियोज भी बनाते हैं। इन्हीं सब बातों के मद्देनजर दावा किया जा रहा है कि चंद दिनों में ही शहजादा और प्रतीक्षा एक दूसरे को डेट करने लगे हैं। अब इन अफवाहों पर खुद शहजादा और प्रतीक्षा ने चुप्पी तोड़ते हुए दुनिया को अपने रिश्ते की सच्चाई बताई है।

रूही ने शहजादा धामी संग रिश्ते पर तोड़ी चुप्पी

टीवी एक्ट्रेस प्रतीक्षा होनमुखे (Pratiksha Honmukhe ) और एक्टर शहजादा धामी (Shehzada Dhami) ने टेलीटॉक को दिए एक इंटरव्यू में अपने डेटिंग रूमर्स पर खुलकर बात की। शहजादा और प्रतीक्षा ने कहा कि उनदोनों को इन अफवाहों से कोई फर्क नहीं पड़ता है। प्रतीक्षा ने कहा कि वो अपने और शहजादा के रिश्ते को बहुत अच्छे से जानती हैं और अपने रिश्ते को लेकर उन्हें दूसरों को सफाई देने की कोई जरुरत नहीं है। लोग वही सोचेंगे जो वो सोचना चाहते हैं और वो हर किसी को चुप नहीं करवा सकती हैं। प्रतीक्षा ने कहा कि वो और शहजादा हमेशा वैसे ही रहेंगे, जैसा कि उनका रिश्ता है। वो दोनों बहुत अच्छे दोस्त हैं और उनकी दोस्ती पर इस चीज़ का कोई फ़र्क़ नहीं पड़ता है।

शहजादा धामी ने कही ये बात

प्रतीक्षा होनमुखे के बाद शहजादा धामी ने भी एक्ट्रेस के साथ अपने इस रिश्ते को दोस्ती का नाम दिया। शहजादा धामी ने कहा कि उन्हें इन अफवाहों से कोई फर्क नहीं पड़ता और वो इस पर ज्यादा चर्चा नहीं करना चाहते, क्योंकि यह उनकी पर्सनल लाइफ है।

Exit mobile version