नई दिल्ली। सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है में इनदिनों नई दिल्ली। सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है में इन दिनों इमोशनल ड्रामा चल रहा है। शो लगतार टीआरपी चार्ट में बरक़रार है और दर्शकों को खूब पसंद आ रहा है। सीरियल में रूही अपनी फीलिंग के साथ स्ट्रगल कर रही है तो वहीं मनीषा को अभीर पर शक हो गया है। जबकि आज सीरियल में अरमान, अभीरा और रूही बेबीमून से वापस लौट आएंगे। तो चलिए जानते हैं सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है के आज के एपिसोड का पूरा हाल!
ये रिश्ता के… के आज के एपिसोड की शुरुआत होती है अरमान अभीरा और रूही के बेबीमून से जहां अभीरा और अरमान रूही से बात करने उसके कमरे में जाते हैं तो पता चलता है कि रूही ने चेकआउट कर दिया है। रूही पोद्दार हाउस वापस लौट आती है। उसके पीछे-पीछे अरमान और अभीरा भी वापस लौट आये हैं। रूही अपने ही ख्यालों के साथ स्ट्रगल कर रही है। रूही अभीरा को कुछ बता नहीं सकती लेकिन वो उससे लिपटकर रोने लगती है क्यूंकि रूही को बार-बार अरमान का ख्याल आ रहा है और उसे गिल्ट हो रहा है कि ये उसकी बहन अभीरा के साथ गलत है।
दूसरी तरफ मनीषा अपनी बेटी कियारा से मिलने पहुंची है क्यूंकि उसे शक हो गया है कि कहीं अभीर कियारा को धोखा तो नहीं दे रहा है! मनीषा कियारा से सवाल करती है लेकिन कियारा बात संभाल लेती है और अपनी मां मनीषा को यकीन दिलाती है कि अभीर और उसके बीच सब ठीक है और अभीर भी उससे प्यार करता है।
अब सीरियल के अपकमिंग एपिसोड में दादीसा एक बार फिर विलेन बनकर अभीरा को उसके मां नही बन पाने का ताना देगी और कहेगी कि अभीरा कभी समझ ही नहीं सकती कि असल में मां बनना क्या होता है! वो दर्द क्या होता है! इसके बाद अभीरा पूरी तरह टूट जाएगी और उसे लगने लगेगा कि ये सब बस उसकी ख्वाबों की दुनिया है पर असल में वो कभी मां नहीं बन सकती है।