News Room Post

Rupa Dutta Arrested: रूपा दत्ता पर लगा पॉकेटमारी का आरोप, बैग में मिली इतनी रकम

नई दिल्ली। बंगाली एक्ट्रेस रूपा दत्ता (Rupa Dutta) को पॉकेटमारी के आरोप में पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। रूपा दत्ता न केवल बंगाली सिनेमा में काफी मशहूर हैं, बल्कि टीवी की दुनिया में भी उनका अच्छा वर्चस्व कायम है। ऐसे में एक विचित्र सी खबर सुनकर उनके फैन्स हैरान रह गए हैं। उनके बारे में पॉकेटमारी से जुड़ा एक मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि ये मामला कोलकाता अंतरराष्ट्रीय पुस्तक मेला (Kolkata International Book Fair) से संबंधित है। पुलिस को एक महिला पर शक हुआ, जिसके बाद पूरी घटना सामने आई।

मिली जानकारी के अनुसार, विधान नगर उत्तर पुलिस स्टेशन सूत्रों के अनुसार, शनिवार यानी 12 मार्च को पुलिस ने एक महिला (एक्ट्रेस) को एक बैग कूड़ेदान में फेंकते हुए देखा,  जिसके बाद उस पर पुलिस को शक हुआ। मामले की जांच करने पर पुलिस को महिला के पास से मोटी रकम मिली, जिसके बाद पुलिस ने महिला से पूछताछ शुरू की। पुलिस द्वारा पकड़े गए बैग में पुलिस को कई मनी बैग मिले, जिसमें कुल 75 हजार रुपये थे। पुलिसिया पूछताछ उन्होंने पॉकेटमारी की बात जरूर कबूल की और बताया कि वो अलग-अलग भीड़-भाड़ वाले इलाकों और इवेंट्स में जाकर लोगों की पॉकेट मारती थीं और उनके पर्स चोरी किया करती थीं। इसी मंशा से वो ‘कोलकाता अंतर्राष्ट्रीय पुस्तक मेला’ पहुंची थीं।

बता दें, रूपा दत्ता के पास से एक डायरी भी बरामद की गई है, जिस में उन्होंने सारा हिसाब लिखा था। इस मामले के सामने आते ही पुलिस जांच में आगे जुट गई है। गौरतलब है कि रूपा पहले भी प्रोफेशनल लाइफ के इतर खबरों के चलते सुर्खियों में आई हैं। इससे पहले उन्होंने अनुराग कश्यप पर फेसबुक पर अश्लील मैसेज भेजने के आरोप भी लगाए थे।

Exit mobile version