News Room Post

Rupal Patel Net Worth In Hindi: असल जिंदगी में भी कोकिला मोदी जैसी लग्जरी लाइफ जीती हैं रूपल पटेल, चलाती हैं खुद का थिएटर ग्रुप

Rupal Patel Net Worth In Hindi: रूपल पटेल मुंबई में रहती है, जहां उनका खुद का लग्जरी फ्लैट है। इस फ्लैट की कीमत भी करोड़ों में बताई जाती हैं। कार कलेक्शन की बात करें तो रुपल के पास होंडा सिटी, टोयोटा इनोवा और ऑडी क्यू 7 भी है।

नई दिल्ली। साथ निभाना साथिया की कोकिलाबेन मोदी को कौन नहीं जानता है। इस किरदार को निभाने वाली रूपल पटेल के चर्चे शो खत्म होने के बाद भी आज तक सोशल मीडिया पर छाए रहते हैं। कोकिलाबेन का डायलॉग “राशि रसोड़े में कौन था”  खूब वायरल हुआ था। इस सीरियल से रूपल पटेल ने काफी फेम हासिल किया है। जितने लग्जीरियस तरीके से कोकिला ने अपनी जिंदगी मोदी मेंशन में बिताई, असल जिंदगी में भी वो उतनी ही रईसियत के साथ अपनी जिंदगी बिताती है। तो चलिए बताते हैं कि कोकिला मोदी कितने करोड़ की संपत्ति की मालकिन हैं।


थिएटर ग्रुप की मालकिन हैं कोकिला

रूपल को बचपन से ही एक्टिंग का शौक था और अपने स्कूल में भी हर तरह के नाटक में भाग लेती थी लेकिन उस वक्त उन्हें क्या पता था कि यही शौक उनका करियर बन जाएगा। रूपल अब खुद का थिएटर ग्रुप भी चलाती है, जिसका नाम है  पैनोरमा आर्ट थिएटर्स। यहां खुद रूपल बच्चों को ट्रेनिंग देती हैं।


कितनी है संपत्ति

रिपब्लिक वर्ल्ड की एक रिपोर्ट की मानें तो रूपल पटेल कुल संपत्ति 7-37 करोड़ रुपये के बीच है। इसके अलावा वो एक एपिसोड का तकरीबन 2 लाख रुपये चार्ज करती हैं। इसके अलावा रूपल को कई विज्ञापन में भी देखा जाता है, जिससे वो मोटी कमाई कर लेती हैं।


मुंबई में है खुद का घर

रूपल पटेल मुंबई में रहती है, जहां उनका खुद का लग्जरी फ्लैट है। इस फ्लैट की कीमत भी करोड़ों में बताई जाती हैं। कार कलेक्शन की बात करें तो रुपल के पास होंडा सिटी, टोयोटा इनोवा और ऑडी क्यू 7 भी है। पर्सनल लाइफ की बात करें तो एक्ट्रेस ने एक्टर राधा कृष्ण दत्त से शादी की है। राधा कृष्ण दत्त ने रामानंद सागर के शो श्री कृष्णा में कृष्ण का रोल प्ले किया था। इसके अलावा देवों के देव महादेव, अपहरण, चक्रव्यूह जैसे शोज में भी काम किया।

Exit mobile version