नई दिल्ली। टीवी के टॉप सीरियल में अनुपमा से नई पहचान बनाने वाली रूपाली गांगुली सभी की फेवरेट है। एक्ट्रेस की एक झलक देखने के लिए फैंस दीवाने हो जाते हैं। सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस का एक पोस्ट भी फैंस की खुशी को दोगुना करने के लिए काफी है। अब एक्ट्रेस ने ऐसा पोस्ट किया है कि जिसे देखकर फैंस बाबा महाकाल के जयकारे लगा रहे हैं और पोस्ट पर खूब सारा प्यार लुटा रहे हैं तो चलिए जानते हैं कि रूपाली गांगुली ने क्या पोस्ट किया है।
बाबा ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग पहुंची रूपाली गांगुली
पहले रूपाली ने बाबा महाकाल यानी उज्जैन मंदिर का पोस्ट डाला था । एक्ट्रेस हाल ही के दिनों में उज्जैन के बाबा महाकाल के मंदिर में देखा गया था। जहां वो बाबा की श्रृंगार आरती में भी दिखीं थी। रूपाली बाबा के दर्शन के लिए अपने ऑनस्क्रीन बेटे पारितोष के साथ पहुंची थी और दोनों ने सोशल मीडिया पर फोटोज भी पोस्ट की थी। अब दोबारा रूपाली ने बाबा महाकाल के दर से पोस्ट डाला है। अब रूपाली बाबा के ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग दर्शन करने के लिए पहुंची है। एक फोटो में रूपाली गाड़ी में बैठकर पोज दे रही हैं, जबकि एक फोटो में वो झूले पर दिख रही हैं। एक्ट्रेस के माथे पर चंदन और हल्दी का लगा है, जिस पर महाकाल लिखा है। एक्ट्रेस की फोटोज देखकर फैंस भी बाबा के भक्ति रस में डूब गए हैं।
यूजर्स ने लुटाया प्यार
एक यूजर ने लिखा- ये बहुत ही दिव्य सुंदर पिक्चर है। एक दूसरे यूजर ने लिखा-जय श्री महाकाल बाबा जी…।बाबा जी का आशीर्वाद आप पर और आपके अनमोल परिवार पर हमेशा बना रहे। ज्यादातर यूजर्स जय बाबा महाकाल के जय-जयकार लगा रहे हैं और दिल से एक्ट्रेस के लिए भी आशीर्वाद ले रहे हैं। काम की बात करें तो सीरियल में फिलहाल अनुपमा अमेरिका में है और जल्द ही अनुपमा की मुलाकात अनुज से होने वाली है।