News Room Post

Anupama: रूपाली गांगुली के शो अनुपमा को मिले 2 अवॉर्ड, एक्ट्रेस के पति का ऐसा रहा रिएक्शन

Anupama: बीते दिन रविवार को मुंबई में इस अवॉर्ड शो का आयोजन किया गया था। इस अवॉर्ड शो में अनुपमा (Anupama) को टेलीविजन सीरीज ऑफ द ईयर अवॉर्ड से नवाजा गया। इसके अलावा शो की लीड एक्ट्रेस रूपाली गांगुली को मोस्ट प्रॉमिसिंग एक्ट्रेस इन टेलीविजन सीरीज अवार्ड मिला है।

anupama

नई दिल्ली। स्टार प्लस के शो अनुपमा को लोगों का काफी प्यार मिल रहा है। साल 2020 में अनुपमा को लांच किया गया था जिसके बाद से ही शो ने दर्शकों के बीच खास जगह बनाई है। बात अगर टीआरपी लिस्ट की कि जाए तो शो का दबदबा लगातार इसपर देखने को मिलता है। सिर्फ एक बार ही देखा गया है जब साल 2020 से लेकर अब तक टीआरपी लिस्ट में अनुपमा नम्बर वन की गद्दी से उतरता हो। शो में अनुपमा का किरदार निभा रहा रूपाली गांगुली (Rupali) को भी लोग काफी पसंद कर रहे हैं। अक्सर रूपाली गांगुली अपने फैंस के लिए सोशल मीडिया पर तस्वीरें और वीडियोज भी शेयर करती रहती हैं। जिन्हें लोगों का काफी प्यार भी मिलता है। वहीं अब टीवी के इस प़ॉपुलर शो अनुपमा (Anupama) को दादा साहब इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल अवॉर्ड्स 2022 (Dadasaheb Phalke International Film Festival Awards 2022) में टेलीविजन सीरीज ऑफ द ईयर अवॉर्ड से नवाजा गया है।

बता दें, बीते दिन रविवार को मुंबई में इस अवॉर्ड शो का आयोजन किया गया था। इस अवॉर्ड शो में अनुपमा (Anupama) को टेलीविजन सीरीज ऑफ द ईयर अवॉर्ड से नवाजा गया। इसके अलावा शो की लीड एक्ट्रेस रूपाली गांगुली को मोस्ट प्रॉमिसिंग एक्ट्रेस इन टेलीविजन सीरीज अवार्ड मिला है।


एक्ट्रेस के पति ने दिया ऐसा रिएक्शन

अब सोशल मीडिया पर दादा साहब इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल अवॉर्ड्स से रूपाली गांगुली और अनुपमा के प्रोड्यूसर राजन शाही की कई तस्वीरें और वीडियो सामने आए हैं जो काफी वायरल हो रहे हैं। सामने आए एक वीडियो में देखा जा सकता है रूपाली गांगुली जैसे ही अपना अवॉर्ड लेने उठती हैं तो हर कोई उन्हें बधाई देने लगते हैं। जब रूपाली अवॉर्ड लेने आगे बढ़ती हैं और तब उनके पति कहते हैं, ‘ये अभी तक का मेजर अवॉर्ड है अनुपमा के लिए…।’

Exit mobile version