News Room Post

Saas Bahu Aur Flamingo Trailer: रिलीज हुआ ‘सास बहू और फ्लेमिंगो का ट्रेलर, सीरीज में ड्रग्स के साम्राज्य की रानी हैं सास और बहू

Saas Bahu Aur Flamingo Trailer: ये सीरीज सास-बहू की कहानी से काफी अलग है, बाकी सीरीज या सीरियल्स की तरह सीरीज में सास-बहू को लड़ते-झगड़ते नहीं बल्कि एक साथ खूंखार अंदाज में बिजनेस करते हुए दिखाया गया है।

नई दिल्ली। ओटीटी पर भरपूर मसाले के साथ एक और फिल्म दस्तक देने के लिए तैयार है जिसका धमाकेदार ट्रेलर रिलीज के साथ ही छा चुका है। हम बात कर रहे हैं ‘सास बहू और फ्लेमिंगो की, जहा धमाकेदार ट्रेलर सोशल मीडिया पर छा गया है। सीरीज में  राधिका मदान, डिंपल कपाड़िया, नसीरुद्दीन शाह समेत कई स्टार्स दिखने वाले हैं। सीरीज के कई पार्ट्स आपको देखने को मिलेंगे। सीरीज 5 मई को रिलीज होने वाली है, वो भी डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर। तो चलिए जानते हैं कि सीरीज में क्या खास है।

5 मई को रिलीज होगी  ‘सास बहू और फ्लेमिंगो

ये सीरीज सास-बहू की कहानी से काफी अलग है, बाकी सीरीज या सीरियल्स की तरह सीरीज में सास-बहू को लड़ते-झगड़ते नहीं बल्कि एक साथ खूंखार अंदाज में बिजनेस करते हुए दिखाया गया है। सीरीज की कहानी में सास, बहू और बेटी मिलकर जड़ी-बूटी की आड़ में खास तरह का ड्रग्स बनाती हैं और अपना साम्राज्य कायम करती हैं। रानी बा यानी डिंपल कपाड़िया  जड़ी-बूटी और हेंडीक्राफ्ट के बिजनेस की मालकिन है, जिसके साथ गांव की हजारों महिलाएं काम करती हैं।  जड़ी-बूटी और हेंडीक्राफ्ट की आड़ में रानी बा ड्रग्स का धंधा करती है और उनके इस काम में रानी बा की बेटी और बहू भी भागीदार होती है।

सीरीज में धमाकेदार एक्शन

अब कहानी विलेन के बिना पूरी नहीं हो सकती है। सीरीज में विलेन हैं  दीपक डोबरियाल। जो रानी से उसका साम्राज्य छीनना चाहता है और एक-एक करके उसके बिजनेस और घर को टारगेट करता है। सीरीज में रानी बा और दुश्मन पार्टी का घमासान एक्शन और खून-खराबा देखने को मिलता है, हालांकि जीत किस की होगी, ये तो सीरीज देखने के बाद ही पता चलेगा। सीरीज 5 मई को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज होने वाली है। अगर आप भी सस्पेंस और थ्रिलर के शौकीन हैं, तो ये सीरीज आपका दिन बना सकती हैं।

Exit mobile version