News Room Post

IND vs PAK: भारत-पाकिस्तान के हाई-वोल्टेज मैच से पहले अहमदाबाद पहुंचे सचिन तेंदुलकर, अनुष्का और अरिजीत, इन दिग्गज हस्तियों के भी आने की खबर

नई दिल्ली। आईसीसी मेंस क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 का आगाज हो चुका है। इस बार विश्व कप 2023 की मेजबानी भारत कर रहा है। लिहाजा दुनिया भर के करोड़ों क्रिकेट प्रेमियों की निगाह भारत पर है। ऐसे में आज इस क्रिकेट की दुनिया का सबसे हाई वोल्टेज मैच होने जा रहा है। जी हां आज भारतीय टीम गुजरात के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में अपने चिर-प्रतिद्वंदी पाकिस्तान से भिड़ेगी। ऐसा पिछले 11 साल में पहली बार होने जा रहा है जब पाकिस्तानी टीम हिंदुस्तानी सरजमीं पर भारतीय टीम से कोई वनडे मुकाबला खेलेगी। आखिरी बार 6 जनवरी साल 2013 को दिल्ली में भारत और पाकिस्तान की भिड़ंत हुई थी। इस लो स्कोरिंग मैच में भारतीय पारी महज 167 रनों पर सिमट गई थी वहीं जवाब में पाकिस्तान की टीम भी 157 रन ही बना सकी थी। वो मैच भारत दस विकेट से जीता था। अब एक बार फिर इंडिया और पाकिस्तान की टीमें आज एक-दूसरे के सामने होंगीं।

इंडिया-पाकिस्तान के इस मैच को लेकर आम लोगों से लेकर क्रिकेट और सिनेमा जगत की बड़ी-बड़ी हस्तियों के बीच भी काफी उत्साह देखने को मिला रहा है। क्रिकेट और बॉलीवुड के कई दिग्गज सितारे आज भारत-पाकिस्तान का मैच देखने के लिए अहमदाबाद पहुंच चुके हैं। भारत पाकिस्तान का मैच देखने आने वाले सेलेब में बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन, थलाइवा रजनीकांत, क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर, एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा, अथिया शेट्टी, डीके समेत कई सेलिब्रिटीज के नाम शामिल हैं। आपको बता दें कि, भारत-पाकिस्तान के इस महामुकाबले को देखने के लिए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के भी अहमदाबाद पहुंचने की खबर है।

अरिजीत-नेहा कक्कर चलएंगे आवाज का जादू

भारत-पाकिस्तान के बीच क्रिकेट के मैदान में शुरू होने वाली जंग से पहले बॉलीवुड के धाकड़ सिंगर्स अपने आवाज का जादू बिखेरते नजर आने वाले हैं। जी हां, जैसा की आप जानते हैं जब ये क्रिकेट वर्ल्ड कप शुरू हुआ था तब कोई ओपनिंग सेरेमनी नहीं आयोजित की गई थी। लेकिन अब बीसीसीआई अपनी इस कमी को पूरा करने वाली है। आज भारत-पाकिस्तान मैच के शुरू होने से पहले प्री मैच सेरेमनी आयोजित की जाएगी। इस रंगारंग कार्यक्रम में बॉलीवुड के सोलफुल सिंगर अरिजीत सिंह, अपनी यूनिक आवाज के लिए जानी जाने वाली सिंगर नेहा कक्कर, फेमस पंजाबी सिंगर सुखविंदर सिंह और शंकर महादेवन अपनी सुरीली आवाज का जादू बिखेरते नजर आएंगे। बता दें कि ये सितारे कार्यक्रम के मद्देनजर अहमदाबाद पहुंच चुके हैं।

पाकिस्तान को आठवीं बार हराने के इरादे से उतरेगा भारत

पाकिस्तानी टीम को साल 2016 के बाद लगभग सात साल बाद भारतीय वीजा मिला और पूरे 11 साल बाद पाकिस्तान की टीम भारतीय जमीन पर किसी वनडे मुकाबले में टीम इंडिया से टकराने वाली है। इस बाबत भारत के कप्तान रोहित शर्मा और पाकिस्तानी कैप्टन बाबर आजम दोनों ने अपनी कमर कस ली है। भारतीय टीम इस मुकाबले में जीत हासिल कर सेमीफइनल के लिए अपनी राह आसान करना चाहेगी। आपको बता दें कि वनडे विश्व कप में टीम इंडिया अब तक पाकिस्तान से कोई मैच नहीं हारी है, जबकि सात बार पाकिस्तान को हार का स्वाद चखा चुकी है। इस बार भारतीय टीम आठवीं बार पाकिस्तान को शिकस्त देने के इरादे से उतरेगी।

Exit mobile version