News Room Post

Notice To Shahrukh Khan, Ajay Devgan And Tiger Shroff : दाने-दाने में केसर का दम…शाहरुख खान, अजय देवगन और टाइगर श्रॉफ को नोटिस, भारी पड़ा पान-मसाला का विज्ञापन

Notice To Shahrukh Khan, Ajay Devgan And Tiger Shroff : योगेंद्र सिंह नाम के व्यक्ति ने जयपुर स्थित जिला उपभोक्ता विवाद निवारण फोरम में शाहरुख खान, अजय देवगन और टाइगर श्रॉफ के खिलाफ भ्रामक प्रचार का आरोप लगाते हुए लिखित शिकायत दर्ज कराई है। शिकायतकर्ता ने कहा है कि केसर की कीमत कई लाख रुपए किलो है जबकि इस पान मसाले की कीमत सिर्फ 5 रुपये है, ऐसे में इसमें केसर तो क्या उसकी खुशबू मिलाना भी संभव नहीं है।

नई दिल्ली। ‘बोलो जुबां केसरी’ टैग लाइन के साथ आने वाले विमल पान मसाला का विज्ञापन करना बॉलीवुड अभिनेताओं शाहरुख खान, अजय देवगन और टाइगर श्रॉफ को भारी पड़ता दिख रहा है। जयपुर की एक अदालत ने इन तीनों अभिनेताओं को भ्रामक प्रचार के आरोप में नोटिस भेजा है। दरअसल विज्ञापन में इन अभिनेताओं द्वारा विमल पान मसाला में केसर मिला होने की बात कही गई है। तीनों अभिनेताओं को विज्ञापन में ‘दाने-दाने में केसर का दम’ कहते हुए देखा और सुना जा सकता है। इसी दावे के आधार पर उनके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई।

योगेंद्र सिंह नाम के व्यक्ति ने जयपुर स्थित जिला उपभोक्ता विवाद निवारण फोरम में शाहरुख खान, अजय देवगन और टाइगर श्रॉफ के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज कराई है। शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया कि ये तीनों अभिनेता जिनकी अच्छी खसी फैन फॉलोइंग है और बहुत से युवा इन्हें अपना रोल मॉडल मानते हैं वो पान मसाला में केसर मिले होने का झूठा प्रचार कर रहे हैं। शिकायतकर्ता ने कहा है कि केसर की कीमत कई लाख रुपए किलो है जबकि इस पान मसाले की कीमत सिर्फ 5 रुपये है, ऐसे में इसमें केसर तो क्या उसकी खुशबू मिलाना भी संभव नहीं है।

याचिकाकर्ता ने कहा कि पान मसाला और गुटखा खाने से कैंसर जैसी बीमारी का सामना करना पड़ सकता है, इस तरह के उत्पाद कैंसर को बढ़ावा देते हैं इसलिए इस विज्ञापन पर भी प्रतिबंध लगाया जाना चाहिए। फोरम अध्यक्ष ग्यारसीलाल मीना और सदस्य हेमलता अग्रवाल ने पान मसाला का विज्ञापन करने वाले तीनों बॉलीवुड कलाकारों को नोटिस जारी करने को कहा है। आपको बता दें कि पहले अक्षय कुमार भी विमल का विज्ञापन करते थे। वो विमल इलायची के ब्रांड एम्बेसडर थे। हमेशा फिटनेस और हेल्थ की बात करने वाले अक्षय कुमार इस विज्ञापन के बाद लोगों के निशाने पर आ गए थे जिसके बाद उन्होंने कहा था कि वो तंबाकू का प्रचार नहीं करते और वो एड से हट गए। फिर उनकी जगह टाइगर श्रॉफ को शामिल कर लिया गया।

 

Exit mobile version