News Room Post

Bhoot Police Review: नहीं डरा पाई सैफ अली खान की भूत पुलिस, शानदार कहानी के बाद भी फिल्म की कहानी कमजोर

bhooth police

नई दिल्ली। मल्टीस्टारर हॉरर कॉमेडी फिल्म ‘भूत पुलिस’ शुक्रवार को रिलीज हो गई है। ये फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी हॉटस्टार पर रिलीज हुई। इस फिल्म में सैफ अली खान, यामी गौतम, जैकलीन फर्नाडिज और अर्जुन कपूर अहम किरदार निभा रहे हैं। इस फिल्म का निर्देशन पवन किृपलानी ने किया है, जिन्होंने पहले रागिनी एमएमएस और फोबिया बनाई है। फिल्म को दर्शकों से मिले-जुले रिएक्शन्स मिल रहे हैं।

क्या है कहानी

ये फिल्म भूत भगाने की कहानी पर आधारित है। जो 2 भाई विभूति (सैफ अली खान) और चिरौंजी (अर्जुन कपूर) के इर्द-गिर्द घूमती है। दोनों भाईयों का एक खास तरह का वाहन हैं, जिसमें वो रहते हैं। इस वाहन पर उलट बाबा एंड संस लिखा है। जिसके पीछे एक कहानी है।

दरअसल, उनके पिता बड़े तांत्रिक होते हैं, जबकि विभूति ढोंगी और पाखंडी है। वो अंधविश्वास की आड़ में पैसा कमाना चाहता है। भूत-प्रेत में उसका यकीन नहीं है, लेकिन फिर भी वो लोगों का पागल बनाता है।

वहीं चिरौंजी एकदम अलग स्वभाव का है। वो अपने पिता द्वारा दी गई तंत्र-मंत्र की किताब से तांत्रिक विद्या सीख चुका है। जिससे वो उनकी विरासत को आगे बढ़ा सके। फिल्म की कहानी दोनों पर ही आधारित है। कैसे उन्हें यामी गौतम धर और जैक्लिन फर्नांडीज मिलती है, ये देखने लायक होता है। ये फिल्म दर्शकों को हंसाती तो है लेकिन डराती बिल्कुल नहीं है।

Exit mobile version