News Room Post

सैफ अली खान ने किराये पर चढ़ाया अपना फ्लैट, कीमत जानकर उड़ जाएंगे आपके होश सुनकर घूम जाएगा दिमाग

saif kareena

नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान (Saif Ali Khan) ने अपने मुंबई के फॉर्च्यून हाइट्स वाले फ्लैट को किराए पर दिया है। ये वही फ्लैट है जिसमें एक्टर सैफ अपने पत्नी करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) की दूसरी प्रेगनेंसी से पहले रह रहे थे। एक वेबसाइट की माने तो इंडेक्सटैप डॉट कॉम ने एक रजिस्टर्ड रेंट एग्रीमेंट के डॉक्यूमेंट को एक्सेस किया है जिसके अनुसार सैफ अली खान (Saif Ali Khan) ने एसोसिएशन मीडिया LLP की गिल्टी नाम की एक फर्म को ये फ्लैट किराए पर चढ़ाया है। फर्म द्वारा ये सौदा साइन किए जाने के दौरान पटौदी परिवार को 15 लाख रुपये भी दिए हैं।

कितना है इस फ्लैट का किराया

बताया जा रहा है सैफ-करीना का ये फ्लैट 1,500 वर्ग फुट का स्पेस में फैला हुआ है। जिसमें फ्लैट के अलावा दो गाड़ियों की पार्किंग के लिए स्पेस भी है। इस फ्लैट को तीन साल के लिए किराये पर दिया गया है। हर साल इस फ्लैट के किराए में बढ़ोतरी की जाएगी। पहले साल में हर महीने 3.25 लाख रुपये किराया होगा जबकि दूसरे साल में हर महीने का किराया 3.76 लाख रुपये लिया जाएगा। इसी तरह तीसरे साल फ्लैट का किराया 3.87 लाख रुपये हो जाएगा।

वर्क फ्रंट की बात करें तो सैफ अली खान (Saif Ali Khan) जल्द ही फिल्म ‘भूत पुलिस’ (Bhoot Police) में दिखाई देंगे। इस फिल्म उनके साथ अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor), यामी गौतम (Yami Gautam), जैकलीन फर्नांडिस के साथ ही कई दूसरे बड़े कलाकार साथ में अपना दम दिखाते दिखाई देंगे। ये फिल्म OTT प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज की जाएगी।

Exit mobile version