News Room Post

Saif Ali Khan: “बेडरूम में आ जाओ” घटना के बाद सैफ ने पेपराजी पर लिया लीगल एक्शन, चौकीदार को किया बर्खास्त

Saif Ali Khan: सैफ ने इससे पहले भी पेपराजी को कई बार चेतावनी दी है। लेकिन इस बार सैफ पहले गुस्से से लाल हुए और अब पेपराजी के खिलाफ पूरी तरह से सख्त भी जो गए हैं। क्या है पूरा मामला चलिए जानते हैं।

नई दिल्ली। सैफ अली खान पेपराजी को लेकर सख्त हो गए हैं और इस बार उन्होंने कुछ ऐसा कर दिया है जो सभी को हैरान कर देगा। हमने आपको बताया था कैसे जब पेपराजी सैफ अली खान का पीछा करते हुए, उनके घर तक पहुंच गए तब सैफ ने उनसे बेहद तल्ख अंदाज़ में बात किया। हालांकि सभी को ये लगा था कि वो मैटर उसके बाद खत्म हो चुका था। लेकिन ऐसा बिल्कुल भी नहीं है क्योंकि उस घटना ने एक अलग मोड़ ले लिया है और पेपराजी की मुश्किलों को बढ़ा दिया है। सैफ ने इससे पहले भी पेपराजी को कई बार चेतावनी दी है। लेकिन इस बार सैफ पहले गुस्से से लाल हुए और अब पेपराजी के खिलाफ पूरी तरह से सख्त भी जो गए हैं। क्या है पूरा मामला चलिए जानते हैं।

बॉलीवुड हंगामा की खबर की मानें तो सैफ ने पेपराजी के खिलाफ लीगल एक्शन लिया है। इसके अलावा सैफ और करीना के घर के चौकीदार को भी उसकी नौकरी से निकाल दिया गया है। हालांकि अभी पेपराजी पर कानूनी कार्रवाई पूर्ण रूप से होगी या नहीं ? इस पर विचार किया जा रहा है। लेकिन इस बार सैफ पेपराजी रवैये से काफी गुस्से में हैं और पेपराजी के खिलाफ सख्त होने वाले हैं।

इससे पहले भी सैफ ने पेपराजी को इस बात के लिए समझाया था कि पेपराजी उन्हें एयरपोर्ट और सार्वजनिक स्थलों पर क्लिक करें तो ठीक है। लेकिन घर के बाहर और स्कूल के बाहर वो उन्हें क्लिक नहीं कर सकते हैं। लेकिन इस बार पेपराजी उनके घर के बाहर उनकी फोटो लेने चले गए थे। आपको बता दें ऐसा बताया जा रहा है कि सैफ और करीना की फोटो और वीडियो लेने के लिए करीब 20 पेपराजी उनके घर के कम्पाउंड में दाखिल हो गए थे। जिसके बाद सैफ काफी गुस्सा में आए और उन्होंने पेपराजी से तीखे लहज़े में ये भी कहा कि “बेडरूम तक आ जाओ”

सैफ के पेपराजी पर गुस्से होने की खबर चल ही रही थी वहीं अब सैफ उस पेपराजी पर लीगल एक्शन के लिए भी तैयार हो रहे हैं। सैफ का कहना है कि वो उनकी नौकरी को समझते हैं लेकिन ये उनकी निजता में हनन है और वो नहीं चाहते कि कोई उन्हें घर के बाहर क्लिक करे क्योंकि इससे उनके घरवाले और सोसाइटी वाले भी परेशान होते हैं।

Exit mobile version