News Room Post

Shocking: ‘सलमान खान करते हैं बच्चों की तस्करी’: एक्टर के पड़ोसी केतन कक्कड़ ने लगाये सनसनीखेज आरोप

Shocking: यूट्यूब चैनल पर सलमान खान के ऊपर कई संगीन आरोप लगाते हुए केतन कक्कड़ ने उनके धर्म पर कमेंट किया और कहा कि सलमान खान पर बच्चों की तस्करी करते हैं। उनके फार्म हाउस पर कई फिल्म स्टार की लाशें भी गड़ी हुई है। कक्कड़ ने आरोप लगाया है कि वो सेंट्रल और स्टेट लेवल पर भी राजनेताओं के करीब है। 

salman khan

नई दिल्ली। बॉलीवुड के दबंग खान यानी सलमान खान और उनके पड़ोसी के बीच झगड़ा इन दिनों काफी चर्चा में बना हुआ है। बता दें, सलमान खान के फार्म हाउस के पड़ोसी ने उनपर आरोप लगाया है कि वो डी गैंग की आड़ बने हुए हैं। यूट्यूब चैनल पर सलमान खान के ऊपर कई संगीन आरोप लगाते हुए केतन कक्कड़ ने उनके धर्म पर कमेंट किया और कहा कि सलमान खान पर बच्चों की तस्करी करते हैं। उनके फार्म हाउस पर कई फिल्म स्टार की लाशें भी गड़ी हुई है। कक्कड़ ने आरोप लगाया है कि वो सेंट्रल और स्टेट लेवल पर भी राजनेताओं के करीब है।

हालांकि इन आरोपों के बाद सलमान खान ने अपने पड़ोसी के खिलाफ मानहानि का केस कर दिया है। साथ ही एक्टर ने इन आरोपों पर प्रतिक्रिया भी दी है। पड़ोसी के आरोपों पर सलमान खान ने कहा कि ये सब उनके दिमाग की उपज है। इन आरोपों में कोई सच्चाई नहीं है। उनका पड़ोसी प्रॉपर्टी के मामले में मेरी व्यक्तिगत छवि को खराब कर रहे हैं और मेरे धर्म को भी बीच में ला रहे हैं। सलमान खान ने ये भी कहा कि उनके पिता मुस्लिम है और मेरी मां हिंदू, मेरे भाइयों ने हिंदुओं से शादी की है, हम सभी त्योहारों को मनाते हैं।

इसके आगे सलमान खान ने ये भी कहा कि ‘आप पढ़े लिखे इंसान हो, ना कि गुंडे-मवाली जो कि ऐसे आरोप मुझ पर लगा रहे हो। सलमान ने आगे कहा कि आजकल ये बहुत आसान हो गया है कि कुछ लोगों को इकट्ठा करो और सोशल मीडिया पर जाकर भड़ास निकाल दो। खैर सलमान खान ने तो इन आरोपों को गलत बता दिया है अब देखना ये होगा कि आगे इस मामलें में और क्या बातें सामने आती हैं।

Exit mobile version