News Room Post

Salman Khan: ढोल की थाप पर ठुमके लगाते सलमान खान, बप्पा के विसर्जन पर आरती में लीन नजर आए एक्टर, देखें वीडियो

नई दिल्ली। बॉलीवुड सेलेब्स भी गणेश चतुर्थी 2023 को पूरे जोश के साथ सेलिब्रेट कर रहे हैं। हर कोई अपने घर बप्पा को लेकर आ रहा है, तो कोई 1 दिन बप्पा को अपने पर रखने के बाद उन्हें विदा कर रहा है। इस लिस्ट में सलमान खान और उनका पूरा परिवार शामिल है।  सलमान खान की बहन अर्पिता खान और आयुष शर्मा ने अपने घर बप्पा को विराजमान किया है और कल देर शाम बप्पा का विसर्जन भी कर दिया गया। इस दौरान पूरे खान परिवार को साथ देखा गया और सबसे ज्यादा लाइम लाइट सलमान खान के डांस ने लूट ली। एक्टर विसर्जन के मौके पर ढोल पर डांस करते दिखे।

सलमान ने किया शानदार डांस

गणेश विसर्जन के मौके पर सलमान खान,उनके पिता सलीम खान, उनकी मां सलमा खान और भाई अरबाज खान और सोहेल खान,  रितेश देशमुख और जेनेलिया देशमुख भी मौजूद रहे। अब विसर्जन के वीडियो सोशल मीडिया पर छा गए हैं और हर कोई वीडियोज पर प्यार बरसा रहा है। पहली वीडियो को 90 के दशक के एक्टर अतुल ने शेयर किया है जोकि सलमान खान के बहनोई हैं। उन्होंने बप्पा की आरती का वीडियो शेयर किया। जिसमें सलमान और बाकी सभी लोग बारी-बारी से बप्पा की आरती उतार रहे हैं। दूसरी वीडियो विसर्जन की है, जिसमें बप्पा को बाहर रखा गया है और सभी लोग ढोल बजाकर बप्पा को विदा कर रहे हैं। इस मौके पर सलमान खान की ढोल की थाप पर ठुमके दिख रहे हैं। एक्टर पूरे जोश से नाच रहे हैं।

रितेश देशमुख और जेनेलिया देशमुख भी आए नजर

एक्टर इस मौके पर ब्लू शर्ट और ब्लैक पेंट में नजर आ रहे हैं। बाकी सभी लोग ट्रेडिशनल अवतार में दिख रहे हैं। वीडियो में आयुष और बाकी सभी लोग विसर्जन के लिए बप्पा की मूर्ति ले जाते हुए दिख रहे हैं। इस मौके पर रितेश देशमुख और जेनेलिया देशमुख भी दिखे, जोकि अर्पिता और आयुष के साथ डांस कर रहे हैं।

Exit mobile version