News Room Post

Salman Khan: फ्रंटलाइन वर्कर्स को खाना पहुंचा रहे सलमान खान, भेजने से पहले खुद करते हैं टेस्ट

salman

मुंबई। देश और दुनिया में कोरोना वायरस का कहर देखने को मिल रहा है। इस समय देश में फ्रंटलाइन वर्कर्स (Frontline Workers) अपनी जान जोखिम में डालकर लोगों की मदद कर रहे हैं, ऐसे में उनकी मदद भी जरूरी है। बॉलीवुड एक्टर सलमान खान (Salman Khan) फ्रंटलाइन वर्कर्स के लिए आगे आए हैं। वो ‘बीइंग हंगरी’ के जरिए इन फ्रंटलाइन वर्कर्स के खाने का इंतजाम कर रहे हैं।

सलमान खान की तरफ से इन फ्रंटलाइन वर्कर्स को खाना खिलाने का अभियान चलाया गया है। बीइंग हंगरी इनिशिएटिव के तहत फूड वैन्स मुंबई की सड़कों पर दौड़ रही हैं। इतना ही नहीं सलमान खान खुद खानों का मुआयना करते हैं।

फ्रंटलाइन वर्कर्स को खाना पहुंचाने से पहले सलमान खुद खाना टेस्ट करते हैं, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। लोग उनकी इस पहल को काफी पसंद कर रहे हैं। देश कोरोना के खिलाफ दूसरी बार जंग का सामना कर रहा है। ऐसे में सलमान खान पिछले साल की तरह इस साल भी अपनी इस खास मुहीम के जरिए लाखों लोगों की मदद कर रहे हैं।

आपको बता दें कि हर दिन सलमान खान प्रोडक्शन की फूड वैन्स मुंबई की सड़कों पर घूमती हैं और लगभग 5 हजार लोगों के खाने और नाश्ते का इंतजाम करती है। इन फूड वैन्स के जरिए न सिर्फ फ्रंटलाइन वर्कर्स बल्कि गरीब और जरूरतमंदों को कि खाना पहुंचाया जाता है।

सलमान की आने वाली फिल्मों की बात करें तो ‘राधे’ 13 मई यानी ईद पर रिलीज की जाएगी। इस फिल्म का हाल ही में ट्रेलर लॉन्च किया गया, जिसे मिला जुला रिस्पांस मिला।

Exit mobile version