News Room Post

Salman Khan Film New Poster: रिलीज से हफ्तेभर पहले जारी हुआ KKBKKJ का नया पोस्टर, हाथ जोड़े नजर आए एक्टर

नई दिल्ली। सलमान खान की मच अवेटेड फिल्म किसी का भाई किसी की जान को रिलीज होने में एक हफ्ता ही बचा है और अभी से फैंस ने फिल्म के लिए कैंपेन चलाना भी शुरू कर दिया है। सोशल मीडिया पर फैंस फिल्म को लेकर काउनडाउन चला रहे हैं। इसी बीच फिल्म का नया पोस्ट मेकर्स ने जारी है, जिसमें सलमान नमस्कारम पोज में खड़े हैं। पोस्टर के साथ रिलीज डेट भी लिखी गई है, हालांकि फिल्म की रिलीज की तारीख पहले ही सामने आ चुकी है। तो चलिए जानते हैं कि फिल्म के नए पोस्टर में क्या खास है।

छा गया नया पोस्टर

फिल्म के नए पोस्टर को सलमान खान और फिल्म की बाकी स्टारकास्ट ने शेयर किया है। पोस्टर में सलमान अपनी फिल्म के लुंगी अवतार में दिख रहे हैं। पोस्टर में एक्टर अपने दोनों हाथ जोड़े खड़े हैं और चश्में के साथ चेहरे पर बड़ी स्माइल है। नए पोस्टर को शेयर कर एक्टर ने लिखा- रिलीज में सिर्फ एक हफ्ता बाकी। एक्टर का पोस्ट आते ही छा गया है और फैंस भी दिल खोलकर पोस्टर पर प्यार बरसा रहे हैं और फिल्म के रिलीज का इंतजार कर रहे हैं।


पोस्ट पर यूजर्स ने लुटाया प्यार

एक यूजर ने पोस्ट पर कमेंट कर लिखा- वेटिंग..वेटिंग..वेटिंग भाई…। अब इंतजार करना मुश्किल हो गया।एक दूसरे यूजर ने लिखा- लव यू भाई..। दिल से आपके लिए प्यार। वहीं कुछ लोग एक्टर को फिल्म के रिलीज से पहले ही हिट होने की शुभकामनाएं दे रहे हैं। पोस्ट के नीचे के कमेंट्स देखकर आपका दिल भी खुश हो जाएगा। इससे पहले सलमान ने जिम में पसीना बहाते हुए फोटोज शेयर की थी। फिटनेस देखकर फैंस के भी पसीने छूट गए थे। फिल्म की बात करें तो वो 21 अप्रैल को रिलीज होने वाली है और इसी फिल्म से कई नए चेहरे अपना डेब्यू करने वाले हैं, जिसमें पलक तिवारी, शहनाज गिल और सिद्धार्थ निगम का नाम शामिल है।

 

Exit mobile version