News Room Post

Jawan Prevue: ‘पठान जवान बन गया..’, जिगरी दोस्त शाहरुख की फिल्म जवान के कायल हुए सलमान खान, तारीफ में कह दी ये बात

SALMAN1

नई दिल्ली। शाहरुख खान की मचऑवेटिड फिल्म जवान का प्रीव्यू दो दिन पहले रिलीज हुआ था,जिसने सोशल मीडिया पर व्यूज के मामले में सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए। फिल्म में सालों बाद शाहरुख खान हीरो बनकर नहीं, बल्कि विलेन की भूमिका में खौफनाक अवतार में लौट रहे हैं। फिल्म के प्रीव्यू के बाद आज फिल्म का ट्रेलर भी रिलीज हो सकता है। इसी बीच सलमान खान ने शाहरुख खान की फिल्म जवान की खूब तारीफ की है। उन्होंने फिल्म प्रीव्यू को धमाकेदार बताया और कहा कि बॉक्स ऑफिस को ऐसी ही फिल्मों की जरूरत है। तो चलिए जानते हैं सलमान खान ने क्या कहा है।

जवान प्रीव्यू की जमकर तारीफ

सलमान खान ने सोशल मीडिया पर जवान का प्रीव्यू शेयर किया और फिल्म की भरपूर तारीफ की। एक्टर ने लिखा- ‘पठान जवान बन गया’, बेहतरीन ट्रेलर, बहुत ज्यादा पसंद आया है।ये एक ऐसी फिल्म है जिसे हम सिनेमाघरों में ही देखनी चाहिए। मुझे यकीन है कि मैं इसे फस्ट डे ही देखने जाऊंगा। वाह…शाहरुख खान। सलमान खान और शाहरुख खान की दोस्ती बहुत साल पुरानी है, हालांकि दोनों के बीच काफी समय तक बातचीत बंद रही थी लेकिन दोनों स्टार्स ने गिले-शिकवे भुलाकर अपनी दोस्ती को कायम रखा।

मदद के लिए रहते हैं तैयार

आर्यन खान ड्रग्स केस मामले में भी सलमान खान ने शाहरुख खान की मदद की थी। कई दिनों तक शाहरुख खान के छोटे बेटे अबराम को सलमान खान की बहन अर्पिता ने संभाला था। आर्यन खान का केस भी सलमान खान के वकील ने ही लड़ा था। बता दें कि सलमान खान और शाहरुख खान ने साथ में कई फिल्में की हैं। साल 1995 में दोनों को एक साथ ब्लॉकबस्टर फिल्म करण-अर्जुन में देखा गया था। फिल्म में दोनों ने सगे भाइयों का रोल प्ले किया है। सलमान ने शाहरुख की जीरो और पठान में भी कैमियो किया था। पठान में शाहरुख और सलमान साथ में एक्शन करते दिखे थे।

 

Exit mobile version