News Room Post

Salman Khan Kiss Mother Salma: फैमिली मैन हैं सलमान खान, मां सलमा के साथ किया कुछ ऐसा कि पिघल जाएगा दिल

नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्टर सलमान खान इंडस्ट्री के भाईजान हैं और काम के मामले में बहुत बिजी रहते हैं लेकिन काम से समय निकाल कर फैमिली के साथ कैसे टाइम बिताना है, ये सलमान खान से बेटर और कोई नहीं जानता है। एक्टर ने भले ही शादी नहीं की है, लेकिन उनका पूरा फोकस अपनी फैमिली खासकर मां सलमा और पिता सलीम रहते हैं। अब एक बार फिर क्रिकेट के स्टेडियम में सलमान खान और उनकी मां सलमा खान का प्यारा सा बांड देखने को मिला, जिससे देख कर किसी का भी मन पिघल जाएगा।


सलमान ने लुटाया मां सलमा पर प्यार

सलमान खान को पूरे परिवार के साथ सेलिब्रिटी क्रिकेट लीग (सीसीएल) सीजन 10 में देखा गया। सलमान को इस मौके पर बहन अर्पिता खान, मां सलमा खान,सोहेल खान,भतीजे और भतीजी आहिल और आयत के साथ क्वालिटी टाइम बिताते हुए देखा गया, लेकिन पल ऐसा आया जहां पत्थर भी पिघल सकता है। सलमान जब अपनी मां सलमा से मिले तो मिलने का तरीका बहुत प्यारा था। उन्होंने प्यार से अपनी मां के माथे, गाल और नाक को चूमा।


दिल जीत लेगा प्यारा सा पल

वो इस दौरान अपनी मां से कुछ बात करते दिखे, जिसके बाद वो अपने  भतीजे और भतीजी आहिल और आयत के पास पहुंचे और उनके हाथों से खाना खाया। ये मोमेंट दिल जीतने वाला था। वीडियो देखकर ये तो कहना तय है कि हर मां सलमान के जैसा ही बेटा चाहेगी, जो उम्र के इस पड़ाव पर इतना ध्यान रखे और प्यार लुटाए।


फैंस ने भी लुटाया प्यार

वीडियो सामने आने के बाद फैंस भी सलमान के अंदाज के कायल हो रहे हैं और दुआ कर रहे हैं कि हर किसी को सलमान जैसा बेटा मिले। एक यूजर ने लिखा- सलमान भाई आप रियल के हीरो हो। एक दूसरे यूजर ने लिखा-एक माँ का अपने बेटे के प्रति प्यार जीवन भर रहने वाला प्यार है।” एक अन्य यूजर ने लिखा- कितना मनमोहक क्षण है. वह वास्तव में एक पारिवारिक व्यक्ति हैं।

Exit mobile version