News Room Post

Salman Khan: फिल्मों में होने वाली अश्लीलता और गाली गलौच के प्रयोग पर एक बार फिर बोले सलमान खान

Salman Khan: जब से ओटीटी दर्शकों के बीच आया है तब से इसका चलन कुछ ज्यादा ही हो गया है। समय-समय पर ये आरोप भी दर्शकों पर लगते हैं ऐसे में कई बार यही कारण भी है जब फिल्म का विरोध और बॉयकॉट भी बड़े स्तर पर होता है। ऐसे में ओटीटी कंटेंट और फिल्मों में प्रयोग होने वाली अश्लीलता और गाली-गलौच पर सलमान खान का क्या कहना है। यहां हम इसी बारे में बात करेंगे।

नई दिल्ली। सलमान खान ने फिल्मफेयर अवार्ड फंक्शन के प्रेस कॉन्फ्रेंस में बहुत से खुलासे किए। बॉलीवुड की किंग खान की फिल्म “किसी का भाई किसी की जान” फिल्म की रिलीज़ डेट नज़दीक है। जहां एक तरफ सलमान खान फिल्म के प्रमोशन में व्यस्त हैं वहीं फिल्मों में प्रयोग होने वाले कंटेंट पर भी सवाल उठाया। अक्सर हमने देखा है कि बॉलीवुड पर आरोप लगता है कि बॉलीवुड की तरफ से अश्लीलता और गाली गलौच प्रस्तुत की जाती है। जब से ओटीटी दर्शकों के बीच आया है तब से इसका चलन कुछ ज्यादा ही हो गया है। समय-समय पर ये आरोप भी दर्शकों पर लगते हैं ऐसे में कई बार यही कारण भी है जब फिल्म का विरोध और बॉयकॉट भी बड़े स्तर पर होता है। ऐसे में ओटीटी कंटेंट और फिल्मों में प्रयोग होने वाली अश्लीलता और गाली-गलौच पर सलमान खान का क्या कहना है। यहां हम इसी बारे में बात करेंगे।

उन्होंने कहा उन्हें नहीं पता ये असल में कहां से शुरू हुआ। लेकिन जब लोगों को काम नहीं मिला तो वो ओटीटी की तरफ चले गए। तो लोगों के पास काम करने के लिए काफी नए प्लेटफार्म और काफी मौके थे। लेकिन ओटीटी को लोगों ने बहुत ज्यादा कूल चीज़ समझा और उन्होंने अपने तरीके से बिना भारतीय लोगों की नब्ज़ को समझे हुए कंटेंट बनाना शुरू कर दिया। सलमान खान ने बताया कि पहले जो समान्तर सिनेमा हुआ करता था जिसे हम आर्ट सिनेमा और पैरेलल सिनेमा के नाम से भी जानते हैं वो अब ओटीटी हो गया है।

सलमान यहीं नहीं रुके बल्कि उन्होंने सीधे तौर पर डायरेक्टर रामगोपाल वर्मा पर हमला बोला। उन्होंने कहा उन्हें लगता है सबसे पहले इस तरह के कंटेंट बनाने की शुरुआत शायद रामगोपाल वर्मा ने की थी। बकौल सलमान, “रामगोपाल वर्मा थे जिन्होंने इस तरह से कंटेंट की शुरुआत की और उसके बाद लोग उस तरह के कंटेंट को देखने लग गए।” सलमान यहीं नहीं रुके और उन्होंने कहा कि वो इस तरह के कंटेंट में विश्वास नहीं रखते हैं। बकौल सलमान “मैं यहां पर 1989 से हूं और मैंने कभी भी इस तरह के कंटेंट बनाने की कोशिश नहीं की।”

सलमान ने कहा कि मैं चाहता हूं कि चाहे वो अश्लीलता हो गाली गलौच हो या अन्य किसी भी प्रकार का कंटेंट जो समाज पर बुरा असर डालता है उसे लेकर ओटीटी पर भी सेंसरशिप होनी चाहिए। सलमान खान ने आगे कहा, “सबके पास सब फ़ोन आ गया है मान लीजिए आपका 15 साल का छोटा बच्चा इस तरह का कंटेंट देख ले तो क्या आपको अच्छा लगेगा। तो मुझे लगता है ओटीटी का कंटेंट चेक होना चाहिए। जितना कंटेंट क्रीम होगा उतना सराहा जाएगा।” सलमान खान के मुताबिक़ न्यूड सीन करना और किसिंग सीन करना और फिर उसके बाद घर जाना सबको फेस करना उनके मुताबिक सही नहीं है। सलमान खान के मुताबिक थोड़ा बहुत ठीक है लेकिन हमें ध्यान रखना चाहिए हम हिंदुस्तान में रहते हैं।

Exit mobile version