News Room Post

Salman Khan: बॉलीवुड की फ्लॉप फिल्मों पर बोले सलमान खान, “जब अच्छी फिल्म बनाओगे नहीं तो वो चलेंगी कैसे”

Salman Khan: फिल्मफेयर सेरेमनी को 27 अप्रैल को मनाया जाएगा। जिसे सलमान खान होस्ट कर सकते हैं। इसी कारण से सलमान खान फिल्मफेयर को लेकर हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में शामिल रहे और उन्होंने मीडिया के सवालों के जवाब दिए। इस दौरान सलमान खान ने अपने अंदाज़ में कई ऐसी बातें कह दीं जो मीडिया में सुर्ख़ियों का केंद्र बन गई। यहां हम इसी बारे में बात करने वाले हैं।

नई दिल्ली। बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान ने फिल्मफेयर को लेकर हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में एक्टर, फिल्में, ओटीटी प्लेटफार्म और फिल्मों में दिखाई जाने वाली अश्लीलता को लेकर खुलकर हमला बोला। आने वाले समय में 68वें फिल्मफेयर का आयोजन होने वाला है। पिछले दो-तीन साल से फिल्मफेयर अवॉर्ड को उस जश्न के साथ मनाया नहीं जा सका। वहीं इस बार जश्न मनाने की पूरी तैयारी कर ली गई है। फिल्मफेयर सेरेमनी को 27 अप्रैल को मनाया जाएगा। जिसे सलमान खान होस्ट कर सकते हैं। इसी कारण से सलमान खान फिल्मफेयर को लेकर हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में शामिल रहे और उन्होंने मीडिया के सवालों के जवाब दिए। इस दौरान सलमान खान ने अपने अंदाज़ में कई ऐसी बातें कह दीं जो मीडिया में सुर्ख़ियों का केंद्र बन गई। यहां हम इसी बारे में बात करने वाले हैं।

सलमान खान ने बीती प्रेस कॉन्फ्रेंस में फिल्मों को न चलने को लेकर बड़ी बात कह दी। बतौर सलमान खान क्योंकि अच्छी फिल्में बन नहीं रही हैं यही कारण है कि हिंदी फिल्में उस तरह से चल नहीं रही हैं। सलमान खान ने कहा कि “मैं काफी लम्बे समय से ये सुन रहा हूं कि हमारी हिंदी फिल्में चल नहीं रही हैं। खराब फिल्में बनाओगे तो कैसे चलेगी यार।”

सलमान खान ने फिल्म बनाने वालों को सलाह देते हुए कहा, “हर आदमी के दिमाग में ये होता है कि वो मुगले-आजम बना रहे हैं, शोले बना रहे हैं, हम आपके हैं कौन बना रहे हैं, दिलवाले बना रहे हैं, लेकिन असल में वो अंत में जाकर बनती नहीं है। क्योंकि आज के कुछ डायरेक्टर पूरे हिंदुस्तान को सिर्फ अंधेरी से कोलाबा तक ही समझते हैं। जो कि सिर्फ वही हिंदुस्तान नहीं है। हिंदुस्तान, रेलवे स्टेशन के ईस्ट से शुरू होता है। तो आजकल के बड़े ही कूल डायरेक्टर और प्रोड्यूसर उस तरह की फिल्म बनाते हैं और वो फिल्म फिर चलती नहीं हैं।”

सलमान खान ने कहा कि लोगों को देखना है हिंदुस्तानी कंटेंट और आजकल के डायरेक्टर कुछ अलग ही बना रहे हैं। भाईजान सिर्फ इतने तक नहीं रुके बल्कि उन्होंने अपनी फिल्म “किसी का भाई किसी की जान” को भी इसी बीच मजाक का रूप दिया और बताया कि उनकी फिल्म “किसी का भाई किसी की जान” इसी बीच रिलीज़ हो रही है और ऐसा न हो कि लोग कहें कि इतनी-इतनी बड़ी बातें कर रहा था और बनाया क्या है। आपको बता दें 21 अप्रैल को KKBKKJ रिलीज़ हो रही है।

Exit mobile version