नई दिल्ली। हाल ही में बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान फिल्मफेयर की प्रेस कॉन्फ्रेंस में मौजूद रहे। उन्होंने इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में कई सवालों पर खुलकर अपने विचार रखे और मीडिया के सामने कई बड़े खुलासे भी किए। सलमान खान ने इस दौरान एक बार फिर से कहा कि वो चाहते हैं कि ओटीटी पर सेंसरशिप लागू होनी चाहिए। जिससे कि जिस हिसाब का कंटेंट बन रहा है उसकी जांच की जाए कि क्या ये कंटेंट सभी प्रकार के दर्शकों के देखने के लिए है या फिर नहीं है। इस दौरान सलमान खान ने सिर्फ फिल्मों एक बारे में ही नहीं बल्कि शाहरुख, अक्षय और अजय देवगन के बारे में भी बात की। सलमान खान ने इस दौरान पांच लोगों का जिक्र करते हुए बताया कि ये लोग कभी भी रुकने वाले नहीं हैं। यहां हम इसी खबर के बारे में आपको बताएंगे।
सलमान खान से जब युवा एक्टर को लेकर सवाल पूछा गया तो सलमान ने बहुत धैर्य के साथ जवाब देते हुए बताया कि जो युवा एक्टर हैं वो काफी मेहनती हैं वो मेहनत कर रहे हैं। सभी नए एक्टर लोगों को इम्प्रेस भी कर रहे हैं और उन पर प्रभाव भी डाल रहे हैं। वे सभी अपने काम को लेकर फोकस हैं। लेकिन ये पांच कलाकार कुछ भी छोड़ने वाले नहीं हैं। सलमान खान ने उन पांच कलाकार नाम लेते हुए बताया कि ये पांच कलाकार शाहरुख, अक्षय कुमार, आमिर खान, सलमान खान और अजय देवगन रुकने वाले नहीं हैं। ये लोग रुकने वाले नहीं हैं और कोई इन्हें रोकने वाला भी नहीं है।
सलमान खान ने वही तंज करते हुए बताया हम उन्हें पैसों को लेकर दौड़ाते रहेंगे। हम फिलहाल रिटायर होने वाले नहीं हैं। हमारी फिल्म अच्छा कर रही हैं ऐसे में हम अपनी फीस भी बढ़ा रहे हैं। हमें देखते हुए वो एक्टर भी अपनी फीस बढ़ा रहे हैं जिनकी फिल्में भी अच्छा नहीं कर रही हैं। सलमान खान ने कहा कि हम इन युवा एक्टर को पैसे के लिए थका देंगे।
आपको बता दें फिल्मफेयर अवॉर्ड 2023 की ग्रांड सेरेमनी को 27 अप्रैल को मनाया जाएगा। जिसे इस बार सलमान खान होस्ट कर सकते हैं जिसमें आपको कई तरह की परफॉर्मेंस देखने को मिलने वाली हैं। इस दौरान सलमान खान ने सिनेमाघर को बढ़ाने को लेकर भी जोर दिया।