नई दिल्ली। सलमान खान और ऐश्वर्या राय एक समय में एक-दूसरे से प्यार करते थे और रिलेशनशिप में भी थे। इनदोनों के ब्रेकअप की कहानी भी किसी से छिपी नहीं है। साल 2002 में जब ऐश्वर्या राय ने सलमान खान संग ब्रेअकप किया था तब एक्ट्रेस ने सलमान खान पर कई गंभीर आरोप लगाए थे। ऐश्वर्या ने कहा था कि सलमान ने उन्हें फिजिकली और मेंटली दोनों रूप से टॉर्चर किया। उन्होंने ये भी कहा था कि वो आने वाले समय में कभी भी सलमान के साथ काम नहीं करेंगी। हालांकि, सलमान खान ने हमेशा इन आरोपों को ख़ारिज किया लेकिन अब लगता है भाईजान एक बार फिर से पूर्व विश्व सुंदरी ऐश्वर्या संग पुराने गिले-शिकवे मिटाने की चाहत रखते हैं। ऐसा हम क्यों कह रहे! चलिए बताते हैं पूरा माजरा…
सलमान खान ने खुद दिया हिंट
दरअसल, सलमान खान के द्वारा होस्ट किये जाने वाले कंट्रोवर्सियल रियलिटी शो बिग बॉस के हालिया एपिसोड में नए साल के जश्न का माहौल था। धर्मेंद्र, मिका सिंह समेत सोहेल और अरबाज खान बतौर गेस्ट आए थे। जहां धर्मेंद्र ने घरवालों के लिए एक स्पेशल सेगमेंट रखा। इस सेगमेंट में घरवालों को उस एक सदस्य का नाम बताना था जिनसे उनके रिश्ते जाने-अनजाने में बिगड़ गए हैं और नए साल में वो उस एक रिश्ते को मौका देना चाहते हैं और उस सदस्य के साथ फ्रेश स्टार्ट करना चाहते हैं।
Bigg Boss 17 Promo: Salman Khan shakes a leg in an iconic Lord Bobby style! | SBB #saasbahuaurbetiyaan #sbb #atsbb #biggboss17 #ishamalviya #abhishekkumar #salmankhan #mannarachopra #neilbhatt #munawarfaruqui #aishwaryasharma #bb17 #bb17update #biggboss17update #samrathjurel pic.twitter.com/EgLlJqgbWA
— SBB-Aajtak (@ATSBB) December 31, 2023
इस सेगमेंट में अभिषेक आए और उन्होंने ईशा का नाम लिया। उन्होंने प्रॉप पर पड़ा रेड हार्ट उठाकर कहा कि मैं अपना दिल ईशा को देना चाहता हूं और उनके साथ एक बॉन्ड दोबारा रखना चाहता हूं। जिसपर सलमान खान उनसे कहते हैं कि- ”तुम कितनी बार दिल दोगे यार! एक बार दे चुके हो उसने वापस कर दिया, तुम्हारा हम दिल दे चुके सनम हो चुका है भाई” अब सलमान के ”हम दिल दे चुके सनम’‘ से इस सेनेरियो को कंपेयर करने के बाद नेटिजन्स ने एक्टर की खूब मौज काटी और लोगों ने कहना शुरू कर दिया कि- ”क्या सलमान खान भी इस सेगमेंट की तरह ऐश्वर्या राय संग अपने बॉन्ड को दोबारा मौका मिलने की चाहत रखते हैं!”
बहरहाल, ये बस सोशल मीडिया पर फैली कल्पनाएं हैं। असल जिंदगी में ऐश्वर्या राय आज एक्टर अभिषेक बच्चन की पत्नी हैं और उनकी एक 12 साल की बेटी आराध्या है। वहीं सलमान खान अपनी सिंगल लाइफ एन्जॉय कर रहे हैं।
2001 में हुआ सलमान-ऐश्वर्या का ब्रेकअप
बता दें कि 90 के दशक के अंत में सलमान खान और ऐश्वर्या राय एक दूसरे के नजदीक आए थे। संजय लीला भंसाली की फिल्म हम दिल दे चुके सनम के सेट पर दोनों के बीच करीबियां बढ़ीं थीं। फिल्म में सलमान-ऐश्वर्या की ऑनस्क्रीन केमेस्ट्री को भी काफी पसंद किया गया था। हालांकि, उनका ये रिश्ता ज्यादा दिन नहीं चला और दोनों ने 2001 में अलग होने का फैसला किया। हालांकि, इनका ब्रेकअप सामान्य नहीं था। ऐसी खबरें आई थीं कि ब्रेकअप के वक्त सलमान और ऐश्वर्या के बीच काफी झगड़ा हुआ था।