News Room Post

Salman Khan: सलमान खान को धमकी भरा ईमेल कहां से आया ? पुलिस ने बताया…

नई दिल्ली। किसी का भाई किसी की जान एक्टर सलमान खान सुर्ख़ियों में बने रहते हैं। इस साल उनकी दो बड़ी फिल्म रिलीज़ होने वाली है। सलमान खान की सबसे बड़ी फिल्म है “किसी का भाई किसी की जान” इसके अलावा दूसरी बड़ी फिल्म टाइगर 3 है। टाइगर 3 में हमें सलमान खान के साथ पठान एक्टर शाहरुख खान भी नज़र आने वाले हैं। दोनों के किरदार से जुड़ी कोई न कोई खबर सामने आ जाती है और दर्शक भी इन खबरों का इंतज़ार करते रहते हैं। वहीं हाल ही में सलमान खान से जुड़ी एक ऐसी दिल दहला देने वाली खबर सामने आई जिसने सभी को चौंका दिया। हाल ही में सलमान खान के मैनेजर को एक धमकी भरा ईमेल मिला था। जिसके बाद सलमान खान के मैनेजर मुंबई पुलिस में शिकायत दर्ज़ कराई थी। उस शिकायत के बाद अब जांच में निकलकर क्या सामने आया है यहां हम इसी बारे में बताएंगे।

न्यूज़ 18 की खबर की मानें तो मुंबई पुलिस सलमान खान से जुड़े इस केस को बहुत ही गंभीरता से ले रही है और वो किसी भी तरह से इस केस में ढ़ील देना नहीं चाहती है। पुलिस की अब तक हुई जांच में ये पता चला है कि जो ईमेल सलमान खान के मैनेजर को मिला था उसका नंबर यूके से है। एक UK नंबर से सलमान खान को धमकी भेजी गई है। हालांकि अभी पुलिस भेजने वाले के नाम का पता लगाने की कोशिश में है लेकिन अब तक हुई इन्वेस्टीगेशन में पुलिस को वो नंबर UK का मिला है।

आपको बता दें फ़िलहाल जो एफआईआर लिखी गई है वो लॉरेंस बिश्नोई, गोल्डी बराड़ और रोहित बराड़ पर लिखी गई है। सलमान खान को धमकी भरा ईमेल आने के बाद सलमान की सिक्योरिटी को और भी मजबूत कर दिया गया था। हाल ही में लॉरेंस बिश्नोई का एक इंटरव्यू आया था जहां पर उसने ये धमकी दी थी कि अगर सलमान खान माफ़ी नहीं मांगते हैं तो वो उसे मार देगा। इसके बाद सलमान खान के मैनेजर को भी एक ईमेल मिला था जो धमकी से भरा हुआ था।

ईमेल में लिखा हुआ था, “गोल्डी भाई को तेरे बॉस सलमान से बात करनी है। इंटरव्यू देख ही लिया होगा उसने शायद। नहीं देखा है तो बोल दियो देख ले। मैटर क्लोज़ करना है तो बात करवा दियो। फेस टू फेस करना है तो वो भी करवा दियो। अभी टाइम रहते ही इन्फॉर्म किया गया अगली बार झटका ही देखने को मिलेगा।” इस ईमेल के बाद सलमान खान की सिक्योरिटी को बढ़ाया गया और लॉरेंस बिश्नोई, गोल्डी बराड़ और रोहित बराड़ के खिलाफ आईपीसी की धारा 506 (2), 120(b), 34 के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। वहीं अब जहां से ईमेल आया है उसे UK का नंबर बताया जा रहा है। पुलिस की आगे जांच कर रही है।

Exit mobile version