News Room Post

शादी नहीं करेंगे सलमान खान, फिर आखिर करोड़ों की संपत्ति का वारिस कौन ?

Salman Khan: बीच में कुछ खबरे आईं थीं जिनमें दावा किया गया था कि सलमान अपनी कथित गर्लफ्रेंड लूलिया वंतूर संग शादी कर सकते हैं लेकिन ये महज कोरी अफवाह निकली। ऐसे में आज भी हर फैन के दिल में बस यही ख्याल है कि आखिर भाई जान कब अपनी दुल्हनियां घर लाएंगे? लेकिन आज हम आपको ऐसी खबर बताने वाले हैं जिसे जानकर आपका दिल टूट जाएगा।

नई दिल्ली। सुपरस्टार सलमान खान इंडस्ट्री के मोस्ट एलिजिबल बैचलर में गिने जाते हैं। सलमान खान के दोस्त, करीबी और फैंस कई सालों से एक्टर की शादी का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। हालांकि, बीच में कुछ खबरे आईं थीं जिनमें दावा किया गया था कि सलमान अपनी कथित गर्लफ्रेंड लूलिया वंतूर संग शादी कर सकते हैं लेकिन ये महज कोरी अफवाह निकली। ऐसे में आज भी हर फैन के दिल में बस यही ख्याल है कि आखिर भाई जान कब अपनी दुल्हनियां घर लाएंगे? लेकिन आज हम आपको ऐसी खबर बताने वाले हैं जिसे जानकर आपका दिल टूट जाएगा।

दरअसल, सलमान खान ने साल 2023 में IIFA रॉक्स इवेंट के मौके पर मीडिया से बातचीत की। जहां एक फैन ने पूछा, ‘सलमान क्या आप मुझसे शादी करेंगे?’ अभिनेता ने जवाब देते हुए कहा, ”मेरी शादी के दिन खत्म हो गए हैं। आपको मुझसे 20 साल पहले मिलना चाहिए था।” जी हां सलमान के इस बयान को सुनकर हर कोई हैरान रहा गया। अब इस स्टेटमेंट को सुनकर लग भी तो यही रहा है कि सलमान खान अब शादी के मूड में नहीं हैं और भाईजान सारी जिंदगी सिंगलहुड एन्जॉय करना चाहते हैं लेकिन ऐसे में बड़ा सवाल ये उठता है कि अगर सलमान खान वाकई शादी नहीं करते हैं तो उनकी करोड़ों की संपत्ति का वारिस आखिर कौन होगा?

जानकार बताते हैं कि अगर सलमान खान शादी नहीं करते हैं तो वो अपनी संपत्ति समाज कल्याण के लिए किसी ट्रस्ट को चैरिटी कर सकते हैं। जैसे दिवंगत अभिनेता दिलीप कुमार ने किया था, जैसा कि आप जानते हैं दिलीप कुमार और सायरा बानू की कोई औलाद नहीं थी ऐसे में दिलीप साहब नहीं अपनी संपत्ति का एक बड़ा हिस्सा दान कर दिया था।

माना ऐसा भी जा रहा है कि सलमान खान या तो बच्चा गोद ले सकते हैं या फिर फिल्ममेकर करण जोहर और एक्टर तुषार कपूर की तरह सेरोगेसी के जरिये सिंगल पैरेंट बन सकते हैं। बहरहाल इन बातों की फ़िलहाल कोई पुष्टि नहीं है।

Exit mobile version