नई दिल्ली। सलमान खन के मोस्ट कॉन्ट्रोवर्सिअल शो ‘बिग बॉस 17’ में आज वीकेंड का वार होने वाला है। दिवाली के मौके पर होने वाले इस वीकेंड के वार में जबरदस्त धमाका देखने को मिलने वाला है। बिग बॉस के पिछले एपिसोड में आपने अंकिता और मन्नारा की लड़ाई देखी। जहां मन्नारा पर अंकिता का गुस्सा जमकर फूटा तो वहीं घर की बातें इधर से उधर करने के चक्कर में दम के घर के सदस्य समर्थ और तहलका आपस में ही भिड़ गए। इस लड़ाई की तीली अनुराग ने लगाई थी। बात इतनी बढ़ गई कि समर्थ और तहलका गाली-गलौज करने पर आ गए। बाद में बाकी के घरवालों को बीच-बचाव के लिए आना पड़ा। अब इस हफ्ते के वीकेंड के वार का नया प्रोमो भी सामने आ गया है। जिसमें सलमान खान कंटेस्टेंट्स की खटिया खड़ी करते हुए नजर आ रहे हैं। तो आइए आपको बताते हैं बिग बॉस के मोहल्ले में आज होने वाले धमाकों के बारे में विस्तार से।
सलमान खान आज वीकेंड के वार में बीबी हाउस के कुछ सदस्यों की क्लास लगाने वाले हैं। जिनमें पहले नंबर पर ऐश्वर्या शर्मा और मन्नारा हैं। ऐश्वर्या को अपने पति नील के साथ बुरा बर्ताव करने के लिए सलमान खान लताड़ते नजर आएंगे और इसे टॉक्सिक करार देंगे। वहीं मन्नारा की शिकायतों को लेकर सलमान ने बैठकर बात की। अगर घर में इस हफ्ते आने वाले मेहमानों की बात करें तो इस हफ्ते बिग बॉस में टाइगर की जोया यानी की कटरीना कैफ आ रही हैं। इसके साथ ही इस हफ्ते बिग बॉस में भारती सिंह और हर्ष लिंबाचिया भी ठहाकों के बम छोड़ते नजर आएंगे।
Promo #BiggBoss17 ##SalmanKhan ko aaya #AishwaryaSharma pic.twitter.com/VtCdGXuSwj
— The Khabri (@TheKhabriTweets) November 10, 2023
ऐश्वर्या की लगाई क्लास
बिग बॉस के नए प्रोमों में आप देख सकते हैं कि सलमना खान ‘ऐ चल, तू चल’ करके बात करते हैं। फिर सलमान ऐश्वर्या से कहते हैं- ‘आप नील को उस मुकाम पर लेकर जाना चाह रही हो, वो चिल्ला दें। आप उनका कितना पेशेंस ट्राई करोगी? जो अपमान आप नील के साथ करती हैं, वो ओके नहीं है। ये बड़ा ही टॉक्सिक रिलेशनशिप बनने वाला है। ये डिजास्टर का वन एंड ओनली (एकमात्र) फॉर्मूला है।’ सलमान खान की ये बातें सुनकर ऐश्वर्या के चेहरे पर 12 बज जाते हैं।
DIWALI DHAMAKA #KatrinaKaif in #BiggBoss17 pic.twitter.com/pnwGCrgI3J
— The Khabri (@TheKhabriTweets) November 9, 2023
सलमान ने उड़ाई मन्नारा की खिल्ली
इसके बाद नंबर आता है Mannara Chopra का मन्नारा की खिल्ली उड़ाते हुए सलमान खान कहते हैं- ‘मौसम विभाग की भविष्यवाणी आई है कि सैलाब आने वाला है। तो हमारे कुछ बोलने से पहले सैलाब बहा दो। मुद्दा हमारा नहीं है, मुद्दा आपका है।’ इसके बाद सलमान खान बिग बॉस की टीम से एक कुर्सी लाने को कहते हैं। कुर्सी पर बैठते हुए सलमान कहते हैं- ‘शुरू कीजिए।’
घर में आएंगी कटरीना कैफ, भारती सिंह और हर्ष लिम्बाचिया
इसके बाद बिग बॉस के प्रोमो में दिखाया गया कि कटरीना कैफ में स्टेज पर आती है। सलमान और कटरीना दोनों ही ‘टाइगर 3’ की मूवी के ‘लेके प्रभु का नाम’ पर धमाकेदार डांस करते हैं। आज रात भारती सिंह और उनके पति हर्ष लिम्बाचिया भी शो में अपनी कॉमेडी का तड़का लगाते नजर आएंगे।