News Room Post

Salman Khan: साउथ में भी कायम है सलमान खान का दबदबा, विक्रम की सक्सेस पार्टी में हुआ एक्टर का दमदार स्वागत

नई दिल्ली। ये बात तो जगजाहिर है कि अब बॉलीवुड से ज्यादा साउथ की फिल्में कलेक्शन के मामले में आगे निकलती जा रही हैं। बॉलीवुड फिल्में बॉक्स ऑफिस पर पिट रही हैं जबकि साउथ की फिल्में  बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही हैं। हाल ही में कमल हासन की फिल्म विक्रम वर्ल्ड वाइल्ड छा चुकी है। फिल्म वर्ल्डवाइड 250 करोड़ रुपये कमा चुकी है। इस मौके पर चिरंजीवी ने सक्सेस पार्टी होस्ट की।जिसमें बॉलीवुड के दबंग खान को भी न्यौता  मिला। पार्टी चिरंजीवी ने अपने घर ही होस्ट की थी जिसमें दबंग सलमान खान अपने दबंग अवतार में पहुंचे। जहां उनका जोरदार स्वागत हुआ। पार्टी की कुछ तस्वीरें भी सामने आईं हैं।

एक ही फ्रेम में नजर आए सुपरस्टार

एक्टर और साउथ के सुपरस्टार चिरंजीवी ने अपने इंस्टाग्राम पर फोटोज शेयर की है जिसमें सलमान खान, कमल हासन और चिरंजीवी नजर आ रहे हैं। फोटोज में सलमान खान के हाथ में गुलदस्ता और एक शाल नजर आ रही है। सभी के चेहरों पर बड़ी सी स्माइल देखी जा रही है जिसे देखकर अंदाजा लगाना मुश्किल नहीं होगा कि पार्टी कितनी जबरदस्त हुई होगी। फोटो को शेयर करते हुए चिरंजीवी ने लिखा- मेरे पुराने और सबसे करीबी दोस्त कमल हासन की फिल्म की सफलता को सेलिब्रेट करने के लिए बेहतरीन शाम सजी। जहां मेरे सल्लू भाई,लोकेश समेत कई स्टार्स मेरे घर पहुंचे। मैंने अपने सभी दोस्तों के साथ बेहद अनमोल और खास पल बिताए। फिल्म विक्रम वाकई काफी शानदार है।

फैंस फोटोज पर लुटा रहे प्यार

साउथ सुपर स्टार चिरंजीवी ने सभी गेस्ट का बड़े ही धूमधाम से स्वागत किया। सभी मेहमानों का स्वागत फूलों के गुलदस्ते और एक शॉल से किया। वायरल फोटो में चिरंजीवी, कमल हासन और सलमान खान को एक ही फ्रेम में देखा गया। सक्सेस पार्टी की फोटोज अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं। तीनों स्टार्स को एक ही फ्रेम में देखकर फैंस काफी खुश हैं। बता दें कि कमल हासन की फिल्म विक्रम ने वर्ल्ड वाइल्ड 250 करोड़ का कलेक्शन किया है जबकि भारत में फिल्म 165 करोड़ कमा चुकी है।

 

Exit mobile version