News Room Post

Bigg Boss 17 Spoiler: बिग बॉस के मोहल्ले में आज चार चांद लगाने आएंगी सलमान खान की ”भांजी”, मुनव्वर-विक्की के साथ क्रिकेट खेलेंगे सलमान

नई दिल्ली। बिग बॉस 17 का गेम अब पूरी तरह से खुल चुका है। कंटेस्टेंट अब अपने फुल फॉर्म में आ चुके हैं। बिग बॉस के बीते एपिसोड में आपने देखा कि ”शुक्रवार की वार ” में इस बार सलमान खान आए तो लेकिन वो घरवालों से बहुत ज्यादा खुश नहीं दिखे। जी हां, बीते एपिसोड में सलमान खान घरवालों से खीझे नजर आए। दरअसल, इससे पहले जब सलमान वीकेंड के वार में आए और अनुराग से बात की तो उन्होंने इस चीज़ को गलत ढंग से लिया और सलमान खान पर उनको टारगेट करने और उनकी कम्युनिटी का मजाक बनाने का आरोप लगाया। जिसके बाद बाहर उनके फॉलोवर्स ने भी इंटरनेट पर सलमान खान को ट्रोल करना शुरू कर दिया। जिसके बाद अब इस हफ्ते ”शुक्रवार के वार” में सलमान खान ने साफ़ कर दिया कि वो सभी घरवालों से अब बात नहीं करेंगे। वो केवल वन टू वन कन्वर्सेशन करेंगे, वो भी सिर्फ उन सदस्यों से जिससे वो बात करना चाहते हैं। इसके बाद सलमान ने पहले बात करने के लिए अंकिता को बुलाया, फिर ईशा और उसके बाद सलमान ने मुनव्वर और मनारा को कन्फेशन रूम में बात करने के लिए इंवाइट किया। अब चलिए जानते हैं आज ”शनिवार के वार” में होने वाले हंगामों का हाल…

बिग बॉस पर चढ़ा वर्ल्ड कप का फीवर

बिग बॉस में आज होने वाले ”वीकेंड का वार” का नया प्रोमो अब सामने आ चुका है। जैसा कि आप जानते हैं इस बार भारत विश्व कप 2023 के फाइनल में है। कल यानी 19 नवंबर को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में फाइनल का ये महामुकाबला खेला जाना है। इस मैच को लेकर हर तरफ एक्साइटमेंट देखने को मिल रही है और अब बिग बॉस पर भी वर्ल्ड कप का फीवर चढ़ चुका है। बिग बॉस के आज के एपिसोड में आप देखेंगे कि सलमान खान, मुनव्वर और विक्की बिग बॉस के घर के अंदर क्रिकेट खेलेंगे। इसके बाद सलमान खान सभी घरवालों के साथ मिलकर टीम इंडिया को जीत की शुभकामाएं देंगे।

बिग बॉस के घर में आई सलमान की भांजी

आज ”वीकेंड के वार” में सलमान खान की भांजी अलीजे पहुंचेंगी। अलीजे यहां अपनी डेब्यू फिल्म ”फर्रे” का प्रमोशन करने पहुंचेंगी। इस दौरान ”फर्रे” के बाकी कास्ट भी नजर आएंगे। ये सभी मुनव्वर को ”फर्रे” शब्द के ऊपर शायरी सुनाने का टस्क देंगे, जिसे मुनव्वर बखूबी पूरा करते हुए नजर आएंगे।

इसके अलावा ये सभी शो के होस्ट सलमान खान के साथ मिलकर कंटेस्टेंट के साथ मस्ती-मजाक करते हुए दिखाई देंगे। जिसमें बिग बॉस के फेवरेट विक्की भैया अपने स्कूल के दिनों का एक किस्सा सुनाएंगे, जिसे सुनकर सभी घरवाले और गेस्ट समेत सलमान खान भी लोट-पोट होकर हंसते नजर आएंगे। बहरहाल आपको बता दें कि इस हफ्ते बिग बॉस के घर से बेघर होने के लिए 5 सदस्य- अंकिता, खानजादी, तहलका, अभिषेक और अनुराग नॉमिनेटेड हैं।

Exit mobile version