News Room Post

Salman Khan Dance: आईफा में सलमान खान का जलवा, दबंग स्टाइल में डांस कर खुश कर दिया फैंस का दिल, देखें वीडियो

नई दिल्ली।सुपरस्टार सलमान खान जहां आते हैं, वहां अपना जलवा बिखेरते हैं। एक बार फिर सलमान खान का जलवा आईफा में देखने को मिला है, जहां एक्टर की एक झलक देखने के लिए फैंस बेताब नजर आए। इतना ही नहीं सलमान खान ने आईफा में चार-चांद लगाते हुए सीटी मार और धमाकेदार डांस भी किया। अपने स्टाइलिश और स्वैग भरे डांस से एक्टर ने फैंस का दिल जीत लिया। एक्टर का डांस देखकर फैंस अलग-अलग तरीके से रिस्पांस कर रहे हैं और एक्टर की खूब तारीफ भी कर रहे हैं।

छा गया सलमान खान का डांस

IIFA 2023 की एक वीडियो सामने आई है जिसमें सलमान खान अपने दबंग अंदाज में डांस करते दिखे हैं। आईफा में चार-चांद लगाने के लिए एक्टर ने स्टेज परफॉर्मेंस दी है, जो काफी धमाकेदार रही। एक्टर को  ‘राधे’ के ‘सीटी मार’ और ‘बजरंगी भाईजान’ के ‘आज की पार्टी’ गाने पर डांस करते हुए देखा गया।

एनर्जी के मामले में एक्टर ने रणवीर सिंह को भी पीछे छोड़ दिया। एक्टर को लाइव डांस करते हुए देख तालियों की गूंज से पूरा ऑडिटोरियम गूंज उठा। सोशल मीडिया पर सलमान की डांस वीडियो तेजी से वायरल हो रही हैं और फैंस जमकर प्यार भी लूटा रहे हैं।

बिग बॉस के नए सीजन के साथ आएंगे सलमान

काम की बात करें तो आखिरी बार सलमान की फिल्म किसी का भाई किसी की जान में देखा गया था। अब एक्टर बिग बॉस ओटीटी के नए सीजन के साथ वापसी कर रहे हैं, जो ओटीटी प्लेटफॉर्म पर दिखाया जाएगा। इसके अलावा एक्टर टाइगर-3 में भी दिखेंगे, जिसके लुक भी फैंस के सामने आ चुके हैं। टाइगर-3 दीवाली के मौके पर रिलीज की जाएगी, हालांकि अभी तक फिल्म की रिलीज की डेट सामने नहीं आई है। इस बार सलमान की टाइगर-3 बेहद खास होने वाली है क्योंकि फिल्म में शाहरुख खान का कैमियो भी होने वाला है।

Exit mobile version