नई दिल्ली। सलमान खान की सबसे चर्चित फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ का हर कोई बेसब्री से इंतजार कर रहा हैं। इस फिल्म के आने से पहले ही फिल्म के गाने को और टीजर को दर्शक खूब प्यार दे रहे हैं। अब इस फिल्म का एक गाना और रिलीज हो चुका हैं जिसे मेकर्स ने आज यानी 4 अप्रैल दिन मंगलवार को किया हैं। इस गाने का नाम ‘Yentamma’ हैं। इस गाने का टीजर कल आउट हुआ था जिसे फैंस ने इतना प्यार दिया। इस गाने में भाईजान का नया अवतार देखने को मिल रहा हैं जो आपको काफी पसंद आएगा। तो चलिए जानते हैं इस गाने के बारे में-
#Yentamma song out now…https://t.co/aUFhhNZ8s8@AlwaysRamCharan @hegdepooja @VenkyMama @farhad_samji @VishalDadlani @iPayalDev @raftaarmusic @Musicshabbir @AlwaysJani
— Salman Khan (@BeingSalmanKhan) April 4, 2023
‘Yentamma’ गाना हुआ आउट
गाने की शुरुआत में सलमान खान और वेंकटेश की एंट्री दिखाई गई जो कि काफी शानदार और धांसू एंट्री हैं। सलमान खान को धोती में देख आप भी उनके फैन हो जाएंगे। इस गाने में सलमान खान के साथ-साथ उनकी हीरोइन पूजा हेगड़े, डांसर राघव जुआल, सिंगर जस्सी गिल, एक्ट्रेस शहनाज गिल और पलक तिवारी साथ ही सिद्धार्थ निगम भी दिखाई दे रहे हैं। गाने में भाईजान के खतरनाक मूव्स हर किसी को नाचने पर मजबूर कर देंगे। लुंगी में सलमान खान ने अपने जो पैर थिरकाए हैं उसे हर कोई देखकर कह रहा हैं कि भाई जान क्या डांस किया हैं।
गाने को दर्शक दे रहे हैं प्यार
वहीं इस गाने की बात करें तो इस गाने को विशाल ददलानी ने अपनी आवाज दी हैं। सलमान खान के कई गाने विशाल ददलानी ने गाए हैं जिस पर हर कोई काफी झूमा हैं। वहीं दूसरी तरफ इस गाने को पायल देव ने कंपोज किया हैं। यह गाने को सुनकर हर कोई कह रहा हैं कि ये इस साल का पार्टी थीम गाना होने वाला हैं। इस गाने में आपको साउथ के मेगास्टार रामचरण भी थिरकते हुए नजर आएंगे। रामचरण और पूजा हेगड़े को धोती में देख हर दर्शक काफी हैरान हैं। कुल मिला के यह गाना इस साल के सुपरलिस्ट में शामिल हो गया हैं।