नई दिल्ली। साउथ की टॉप एक्ट्रेस में शुमार सामंथा रुथ प्रभु फिलहाल ब्रेक पर हैं। अपनी हेल्थ प्रोब्लम को देखते हुए एक्ट्रेस ने 1 साल के ब्रेक का ऐलान किया था। बीते 1 साल पहले एक्ट्रेस को ऑटो-इम्यून कंडीशन मायोसिटिस नामक रेयर बीमारी के बारे में पता चला था। वो काफी समय से उसका इलाज करा रही हैं। इस बीमारियों को हराने के लिए एक्ट्रेस जीतोड़ मेहनत भी कर रही हैं। हालांकि बीते दिनों खबर आई थी कि अपने इलाज के लिए एक्ट्रेस ने 25 करोड़ रुपये किसी सुपरस्टार से उधार लिए थे।अब इन खबरों पर एक्ट्रेस का रिएक्शन आया है।
ये बहुत खराब डील है-सामंथा
सामंथा ने इन खबरों को खारिज किया है कि उन्होंने अपनी बीमारी के इलाज के लिए किसी से भी 25 करोड़ रुपये उधार लिए हैं।एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट लिखा है-“मायोसिटिस के इलाज के लिए 25 करोड़!? किसी ने आपके साथ बहुत बुरा सौदा किया है। मुझे खुशी है कि मैं इसका सबसे छोटा हिस्सा ही खर्च कर रहा हूं… और, मुझे नहीं लगता कि मैंने अपने करियर में जो भी काम किया है, उसके लिए मुझे मामूली भुगतान किया गया। इसलिए, मैं अपना ख्याल रख सकती हूं..थैंक्स…मायोसोटिस एक ऐसी कंडीशन है जिससे हजारों लोग पीड़ित हैं। प्लीज उपचार के लिए हमने जो जानकारी दी है, उसके लिए जिम्मेदार बनें।
टीवी रिपोर्ट में किया गया था दावा
गौरतलब है कि एक टीवी रिपोर्ट में इस बात का दावा किया गया था कि तेलुगू फिल्म इंडस्ट्री के एक सुपरस्टार से सामंथा ने बीमारी के इलाज के लिए 25 करोड़ रुपये उधार लिए हैं। हालांकि रिपोर्ट में एक्टर के नाम का खुलासा नहीं किया गया।बता दें कि साल 2022 में सामंथा को मायोसिटिस नामक बीमारी का पता चला था,जिससे वो ग्रसित हैं। एक्ट्रेस ने बीमारी का इलाज यूएसए में कराया, वो भी काफी लंबे समय तक। इस बीमारी के इलाज के लिए अब समांथा ब्रेक पर हैं।