News Room Post

Naga Chaitanya – Samantha Ruth: सामंथा रुथ प्रभु और नागा चैतन्य एक बार फिर आए साथ! एक्टर के इस पोस्ट ने किया पैचअप का इशारा

Naga Chaitanya - Samantha Ruth: साउथ इंडस्ट्री के इस फेमस कपल ने आपसी रजामंदी से तलाक ले लिया लेकिन अब एक बार फिर इनके साथ आने की खबरें सामने आ गई है। इस खबर से फैंस ख़ुशी से फूले नहीं रहे हैं। अब वाकई में ऐसा हुआ है या नहीं, आइए जानते हैं...

नई दिल्ली। साउथ इंडस्ट्री की फेमस एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु फिल्मों के अलावा अपनी निजी जिंदगी को लेकर भी हमेशा सुर्ख़ियों में बनी रहती हैं। एक्ट्रेस ने साउथ सुपरस्टार नागा चैतन्य से साल 2017 में शादी की थी। लेकिन ये शादी ज्यादा दिन टिक नहीं सकी और एक्ट्रेस साल 2021 में अपने पति से अलग हो गईं। साउथ इंडस्ट्री के इस फेमस कपल ने आपसी रजामंदी से तलाक ले लिया लेकिन अब एक बार फिर इनके साथ आने की खबरें सामने आ गई है। इस खबर से फैंस ख़ुशी से फूले नहीं रहे हैं। अब वाकई में ऐसा हुआ है या नहीं, आइए जानते हैं…

Naga Chaitanya ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया। इस पोस्ट में उन्होंने ‘हैश’ नाम के एक फ्रेंच बुलडॉग की फोटो शेयर की। बता दें कि इस बुलडॉग का वेलकम एक्टर ने तब किया ता जब वो Samantha Ruth Prabhu के साथ थे। गौरतलब है कि तलाक के बाद सामंथा ही अपने डॉगी के साथ फोटोज शेयर करती थीं, जिससे ऐसा प्रतीत हो रहा था कि सेपरेशन के बाद सामंथा ही डॉग की देखभाल कर रही थीं।

लेकिन एक्ट्रेस फ़िलहाल काम के सिलसिले में लंदन में हैं तो ये जिम्मेदारी नागा चैतन्य ने संभाली है। ऐसे में एक्टर के फैंस के मन में एक बार फिर से इस कपल के साथ आने की आस जगी है। फैंस अनुमान लगा रहे हैं कि इनके बीच सबकुछ ठीक हो गया है!

नागा चैतन्य के इस पोस्ट में हैश कार में बैठा है और सनसेट देख रहा है। एक्टर ने कैप्शन में लिखा- ‘वाइब’। एक्टर की इस पोस्ट पर फैंस कमेंट कर रहे हैं। एक ने लिखा, ‘को-पैरेंटिंग हैश।’ एक फैन ने रिक्वेस्ट करते हुए कमेंट किया, ‘प्लीज सामंथा के साथ पैचअप कर लो, आप दोनों साथ में बेस्ट हैं।’ बहरहाल, सामंथा और नागा चैतन्य के बीच सबकुछ ठीक है या नहीं ये तो आने वाला समय ही बताएगा।

Exit mobile version