नई दिल्ली। बॉलीवुड और साउथ की सुपरहिट एक्ट्रेस समांथा रुथ प्रभु अपनी फिल्मों से ज्यादा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में रहती हैं। एक्ट्रेस के अफेयर के चर्चे भी खूब सुनने को मिले थे। हालांकि अब एक्ट्रेस ने अपने तलाक और एक्स हसबैंड एक्टर नागा चैतन्य को लेकर खुलकर बात की है। उन्होंने बताया कि कैसे उन्होंने तलाक की परिस्थिति को फेस किया और अपनी शारीरिक समस्याओं से कैसे लड़ रही हैं। तो चलिए जानते हैं कि एक्ट्रेस ने क्या कहा।
तलाक पर छलका एक्ट्रेस का दर्द
हार्पर बाजार इंडिया को दिए एक इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने बताया कि कैसे उनका शादीशुदा जीवन निचले स्तर तक पहुंचा और उनकी गंभीर स्वास्थ्य समस्याओं ने उन्हें किस कदर परेशान किया। उन्होंने कहा- इन सब चीजों से मेरा जीवन और काम बुरी तरह प्रभावित हुआ। मैं काम नहीं कर पा रही थी, मानसिक रूप से भी परेशान थी। अगर किसी और को मेरी जैसी परेशानी होती हो, शायद उसकी मौत हो चुकी होती , लेकिन मैंने खुद को इस परिस्थिति से निकालने का निश्चय किया। मैंने कहानियां पढ़ना शुरू किया। ये सक्सेसफुल लोगों की कहानी थी, जिन्होंने अपनी बीमारियों पर विजय पाई थी।इन कहानियों की वजह से ही मैं आगे बढ़ पाई। इसके अलावा समांथा ने अपने करियर के शुरुआती दिनों को याद किया, हालांकि वो अपने मॉडलिंग के दिनों को याद नहीं करना चाहती हैं। उन्हें खुद अपना शुरुआती काम बिल्कुल पसंद नहीं है।
खुद को टीवी पर देखना नहीं करती हैं पसंद
समांथा ने बातचीत जारी रखते हुए कहा कि मैंने अपने करियर के शुरुआती दौर में, कॉलेज के दौरान और उसके बाद कुछ समय के लिए मॉडलिंग में हाथ आजमाया,लेकिन मेरा पहला फोकस मेरी पढ़ाई ही थी। हालांकि घर के हालात उस वक्त वैसे नहीं थे कि मैं अपनी पढ़ाई आगे जारी रख सकूं।
एक्ट्रेस ने कहा कि पढ़ाई छोड़ने के बाद अब एक ही लक्ष्य रह गया था, वो थी मॉडलिंग। शुरूआती दिनों में मैंने किसी चीज का इस्तेमाल नहीं किया, जो था वो नेचुरल था, लेकिन जब आ मैं उन चीजों को टीवी पर देखती हूं तो बहुत खराब लगता है। मैं खुद अपना पुराना काम नहीं देख पाती हूं और चैनल बदल देती हूं।
ब्रेक पर हैं समांथा
ऑटोइम्यून बीमारी मायोसाइटिस का पता लगने के बाद से समांथा ब्रेक पर हैं। अपने ब्रेक को लेकर बात करते हुए एक्ट्रेस ने कहा कि वो काम से ज्यादा फिलहाल अपने स्वास्थ्य को प्राथमिकता देना चाहती हैं। उन्होंने भागदौड़ भरी जिंदगी और सबसे टॉप एक्ट्रेस बनने रहने की रेस पर भी खुलकर बात की। उन्होंने कहा कि लोग टॉप पर जाने के लिए, अवॉर्ड जीतने के लिए मेहनत कर रहे हैं। नहीं पता की जिंदगी में आगे क्या होने वाला है।