News Room Post

Samantha Item Song : Allu Arjun की फिल्म Pushpa से Samantha का पहला आइटम सॉन्ग रिलीज, Oo Antava में एक्ट्रेस ने बोल्ड मूव्स से मचाई धूम

Samantha Item Song : फैंस को भी उनके हॉट मूव्स काफी पसंद आ रहे हैं। बता दें कि फिल्म से उनके गाने के लुक को पहले ही आउट कर दिया गया था जिससे पहले ही इंटरनेट पर सनसनी मच गई थी। उनके इस लुक को देख फैंस उनके गाने के लिए और एक्साइटेड हो गए थे।

pushpa FI

नई दिल्ली। अल्लू अर्जुन (Allu Arjun), सामंथा रुथ प्रभु (Samantha) और रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) की मच अवेटेड फिल्म पुष्पा: द राइज (Pushpa) की इन दिनों काफी चर्चा हो रही है। सुकुमार के डायरेक्श में बनी ये काफी बड़ी फिल्म है। फैंस को इस फिल्म का काफी बेसब्री से इंतजार है। शुक्रवार को इस फिल्म से सामंथा का आइटम सॉन्ग (Samantha Item Song) ‘ऊ अंतवा'(Oo Antava Release) रिलीज कर दिया गया है। जिसमें एक्ट्रेस का बोल्ड अवतार नजर आ रहा है। फैंस को भी उनके हॉट मूव्स काफी पसंद आ रहे हैं। बता दें कि फिल्म से उनके गाने के लुक को पहले ही आउट कर दिया गया था जिससे पहले ही इंटरनेट पर सनसनी मच गई थी। उनके इस लुक को देख फैंस उनके गाने के लिए और एक्साइटेड हो गए थे।

फैंस को काफी समय से सामंथा के पहले आइटम सॉन्ग का इंतजार था। ऐसे में अब उनका ये इंतजार खत्म हो गया। रिलीज के बाद उनका ये गाना छा गया। सामंथा ने अपने ट्विटर अकाउंट पर पुष्पा के ट्वीट को रीट्वीट किया। जिसमें लिखा गया कि क्वीन सामंथा का सिजलिंग सॉन्ग रिलीज।

सांमथा का ऊ अंतवा सॉन्ग रिलीज के बाद ही छा गया। बताया जा रहा है कि अपने पहले आइटम सॉन्ग के लिए उन्होंने 2 करोड़ रुपये चार्ज किया है। इसमें एक्ट्रेस का बोल्ड अवतार नजर आ रहा है। साथ ही उनके मूव्स भी दर्शकों द्वारा काफी पसंद किए जा रहे हैं। इस गाने को इंद्रावती चौहान ने अपनी आवाज दी है। इसका म्यूजिक देवी श्री प्रसाद ने दिया है।

इस एक्शन थ्रिलर फिल्म का ट्रेलर कुछ समय पहले की रिलीज किया गया था। जिसे सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है। साथ ही सामंथा के आइटम नंबर ने भी चार चांद लगा दिए। सुकुमार द्वारा निर्देशित ये फिल्म 17 दिसंबर को रिलीज होगी।

पुष्पा तेलुगू इंडस्ट्री की बड़े बजट की फिल्म है। जिसकी लागत 250 करोड़ बताई जा रही है। फिल्म का प्रमोशन भी जमकर किया जा रहा है। फिल्म की कास्ट के सभी एक्टर्स प्रमोशन में जुटे हुए हैं। इस फिल्म में सुनील और अनसूया भी अहम रोल में नजर आएंगे। जबकि सांथा सिर्फ आइटम सॉन्ग में ही नजर आएंगी।

Exit mobile version