नई दिल्ली । पूर्वांचल अपने कई चीजों के लिए बहुत ज्यादा फेमस है एक तो वहां का अतिथि सेवा सत्कार, स्वादिष्ट खाना और वहां के भोजपुरी गाने। भोजपुरी गानों की दिवानगी ऐसी है कि लोग देश के किसी भी कोने में क्यों ना हो वो इसे सुनना खूब पसंद करते हैं। भोजपुरी इंडस्ट्री में आए दिन नए नए गानों की बौछार होती रहती है जो कुछ ही वक्त में वायरल होना भी शुरू हो जाती है। तो इसी सिलसिले को जारी रखने के लिए भोजपुरी के फेमस स्टार गायक समर सिंह का नया गाना ‘चाट ली चटनियां’ आज यानी 14 अप्रैल को रिलीज हुआ है। तो चलिए आपको इस खबर के जरिए इनके नए गाने के बारे में बताते हैं।
समर सिंह भोजपुरी इंडस्ट्री के जाने माने कलाकारों में से एक है। इनके गानों का इंतजार फैन्स को हमेशा से ही रहता है, क्योंकि ये ऐसे तड़कते भड़कते गाने गाते हैं जो आपके पैरों को थिरकने पर मजबूर कर देते हैं। खैर, आज इनका नया गाना ‘चाट ली चटनियां’ एसएस रिकॉर्ड्स भोजपुरी नाम के यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है। गाने ने आते ही मानो तबाही मचा दी है। अब ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि इस शानदार गाने को अब तक 80 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है वो भी कुछ घंटो मे ही। ‘चाट ली चटनियां’ गाने की बात करें तो इसमें समर सिंह के साथ काजल राज दिख रही हैं। काजल राज गाने में समर सिंह की ऑनस्क्रीन पत्नी के रोल में है और वो समर सिंह को लिए खेत में खाना देने गई है और उनसे कहती हुई दिख रही हैं कि पहले खाना खा लीजिए उसके बाद खेत का काम कीजिएगा। मतलब देखा जाए तो ये गाना प्योर देहाती स्टाइल में शूट किया गया है, जिसमें गांव के जीवन की झलक मिल रही है।
वहीं बात करें इस गाने को इतना शानदार बनाने के पीछे के लोगों की, तो इसको गाया है समर सिंह ने और फीमेल सिंगर के तौर पर साथ दिया राज नंदिनी सिंह ने। इसके लिरिक्स गौतम राय उर्फ काला नाग ने लिखे हैं और इसका म्यूजिक रौशन सिंह ने दिया है। तो समर सिंह ने अपने इस गाने को रिलीज कर अपना काम तो बखूबी कर दिया है अब आप इस लाजवाब गाने को सुन गांव के जीवन का आनंद लीजिए।