News Room Post

New Bhojpuri Song : समर सिंह का रंगदारी वाला गाना ‘सरकार’ हुआ रिलीज, गैंगस्टर लुक में दिख रहे हैं भोजपुरी स्टार

नई दिल्ली । भोजपुरी इंडस्ट्री अपने तड़कते भड़कते गानों के लिए जानी जाती है। देश ही नहीं बल्कि अब तो विदेशों तक भी इसके चाहने वालों की संख्या काफी बढ़ रही है और इसकी जो मुख्य वजह है वो इस इंडस्ट्री के कलाकार है। इन्हीं स्टार कलाकारों में से एक हैं भोजपुरी इंडस्ट्री में अपना दम खम रखने वाले समर सिंह। बता दें समर सिंह के गाने आए दिन ट्रेंड में रहते हैं और इनके गाने लोगों के दिलों में अपनी छाप छोड़ जाते हैं। खैर, इस सुपरस्टार का एक और नया गाना ‘सरकार’ रिलीज हुआ है। बता दें इस लाजवाब गाने को ‘वेव म्यूजिक’ नाम के यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है। तो चलिए आपको इस खबर के जरिए ‘सरकार’ गाने के बारे में थोड़ा विस्तार से बताते हैं।

समर सिंह का जब भी कोई नया गाना मार्केट में रिलीज होता है तो लोग इसे अपना भरपूर प्यार देते हैं। बता दें इस नए गाने ‘सरकार’ में समर सिंह एक गैंगस्टर के लुक में दिख रहे हैं और इनके साथ एक्ट्रेस सिमरन यादव अपनी अदाओं का कहर बरपा रही हैं। गाने की बात करें तो इसमें समर सिंह सिमरन यादव का रास्ता रोकते हुए दिख रहे हैं जिसको लेकर एक्ट्रेस कहती हैं कि मेरा रास्ता क्यों रोक रहे हो, तुम जानते नहीं हो की मेरा लवर कौन है, जिसके जवाब में समर सिंह कहते हैं, ‘माफिया भी मांगेले माफी हम यहां के सरकार हई रे’। गाने में समर सिंह काफी लोगों की पिटाई करते हुए भी दिख रहे हैं जो गाने को और ज्यादा मजेदार बनाता है। खैर, दोनों ही कलाकारों की बॉन्डिंग भी काफी अच्छी दिख रही है।

‘सरकार’ गाने को गाया है समर सिंह ने और इनका साथ खुशबू तिवारी ने दिया है। इसके गजब के लिरिक्स लिखे हैं यादव राज ने। वहीं गाने के म्यूजिक डायरेक्टर राहुल यादव हैं। बता दें कि इस नए गाने को रिलीज हुए अभी कुछ ही घंटे हुए है और 2 लाख से ज्यादा लोगों तक ये पहुंच गया है और इसका सिलसिला लगातार जारी है। तो अगर आप भी भोजपुरी गानों के शौकीन है तो यकीनन आपको ‘सरकार’ गाना जरूर पसंद आएगा।

Exit mobile version