News Room Post

सागर किनारे संभावना सेठ का आशियाना, Youtube की कमाई से 6BHK फ्लैट

नई दिल्ली। भोजपुरी एक्ट्रेस संभावना सेठ (Sambhavna Seth) को भला कौन नहीं जानता है। एक्ट्रेस जब बिग बॉस सीजन 2 में आई थी तब रातों-रात कई लोगों की फेवरेट बन गई थी और तबसे संभावना सेठ (Sambhavna Seth) की पॉपुलैरिटी में बादस्तूर बढ़ोतरी देखी जा रही है। हालांकि संभावना सेठ (Sambhavna Seth) अब स्क्रीन से दूर हैं। लेकिन एक्ट्रेस अपना यूट्यूब चैनल चलाती हैं और उनकी सोशल मीडिया पर काफी स्ट्रॉन्ग फैन फॉलोइंग भी है। ऐसे में एक्ट्रेस अपनी जिंदगी से जुड़ी हर डिटेल अपने व्लॉग और सोशल मीडिया के जरिए फैंस के साथ साझा करती रहती हैं। अब इसी कड़ी में संभावना सेठ (Sambhavna Seth) ने एक खुशखबरी अपने फैंस के साथ शेयर की है, जिसे जानकर एक्ट्रेस के फैंस हैरान रह गए हैं। तो आइए जानते हैं पूरा माजरा।

संभावना सेठ (Sambhavna Seth) ने अपने पति अविनाश द्विवेदी संग अपने इस यूट्यूब व्लॉग में बताया कि उनलोगों ने मुंबई में नया घर ख़रीदा है, वो भी 6BHK सी फेसिंग डुप्लेक्स। संभावना सेठ ने बताया कि नया साल उनके लिए ढेर सारी खुशियों की सौगात लेकर आया। उन्होंने राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा वाले दिन यानी कि 22 जनवरी को अपने नए घर की पेमेंट दे कर घर की डील को लॉक किया था।

बता दें कि, मुंबई में स्थित संभावना सेठ (Sambhavna Seth) का ये 6BHK डुप्लेक्स फ़्लैट काफी लग्जरियस है। एक्ट्रेस ने बताया कि वो काफी समय से अपने पति के साथ एक नया घर खरीदने का प्लान कर रही थीं। संभावना सेठ (Sambhavna Seth) ने अपने व्लॉग में बताया कि जिस फ़्लैट में वो अभी रह रहीं हैं उसे न तो उन्होंने बेचा न ही रेंट पर दिया। इसके अलावा एक्ट्रेस ने अलग से एक नई प्रॉपर्टी खरीदी। संभावना ने कहा कि- ”हम काफी समय से मेरे, अविनाश, मेरे सास-ससुर और हमारे डॉग्स के लिए नया घर ढूंढ रहे थे और फाइनली हमारा ये सपना पूरा हो चुका है।”

Exit mobile version